लाइफ फिटनेश जिम का फीता काटकर हुआ शुभारंभ।
अयोध्या के नाका चुंगी स्थित वी मार्ट के सामने लाइफ फिटनेस जिम का हुआ शुभारंभ। उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर बबली ने लाइफ फिटनेस जिम का फीता काटकर किया शुभारंभ वहीं जिम के प्रबंधक नूर आलम ने बताया कि सुबह 5 बजे से 9 बजे तक और शाम 5 बजे से 9 बजे तक जिम खुलने का समय है और हमारे यहां सभी मशीनें डबल सेट में उपलब्ध है महिलाओं के लिए वर्क आउट जुम्बा योगा जैसी सारी व्यस्थाये हैं हमारे जिम में प्रति व्यक्ति 1 हजार रुपये फीस है और कोई एडवांस फीस जमा करता है तो उसके लिए तीन महीने का 2500 लिया जाएगा। शुभारंभ के अवसर पर सचिन दुबे ,मोहित कनोजिया,गौतम, बरकत,पवन, गौरव पांडेय, और फरीद कुरैशी आदि सम्मानित लोग मौजूद रहे।
Byte- नूर आलम , लाइफ फिटनेस जिम।