बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग अयोध्या की तरफ से पोषण प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

Spread the love

बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग अयोध्या की तरफ से पोषण प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

तहसील सदर अयोध्या के सभागार में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग अयोध्या की तरफ से राष्ट्रीय पोषण माह 2023 के शुभारंभ के अवसर पर एक पोषण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें विभाग की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं एवं अनुपूरक पोषाहार से बने व्यंजनों आदि का प्रदर्शन किया गया। उपजिलाधिकारी सदर श्री विशाल कुमार, आईएएस एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुश्री पूजा साहू आईएएस द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह 2023 का उद्घाटन पोषण प्रदर्शनी का फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी महोदय द्वारा विभाग की योजनाओं का लाभ सभी लाभार्थियों तक पहुंचाने हेतु निर्देशित किया गया तथा राष्ट्रीय पोषण माह के कुशल क्रियान्वयन हेतु शुभकामनाएं दी गईं। उपस्थित लोगों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया व बाल विकास विभाग की योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। प्रदर्शनी का आयोजन बाल विकास परियोजना शहर, पूराबाजार एवं मयाबाजार द्वारा किया गया। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री रवि श्रीवास्तव एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती मीनाक्षी पांडेय द्वारा बताया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरे सितंबर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जायेगा, जिसकी इस वर्ष की थीम सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत है। इस पूरे माह में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की तरफ से अन्य विभागों के सहयोग से महिलाओं, बच्चों एवं किशोरियों में कुपोषण को दूर करने एवं जन जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

और पढ़े  टिकैत- राकेश टिकैत का सिर कलम करने वाले को 5 लाख रुपये का इनाम रखने वाला अमित चौधरी गिरफ्तार

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!