निगोही नगर पंचायत अध्यक्ष व पूर्व विधायक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज.
शाहजहांपुर भाजपा विधायका सलोना कुशवाहा और निगोही नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज वर्मा के बीच नगर पंचायत के कुछ स्टाफ की भाजपा विधायका के कार्यालय पर तैनाती व कुर्सी पर बैठने को लेकर हुए विवाद
के बाद भाजपा विधायक के प्रतिनिधि आशुतोष की तहरीर पर निगोही नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज वर्मा
और उनके पिता व पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा पर धारा धारा 500 और 72 के तहत एफआईआर हुई
तिलहर विधानसभा से भाजपा की विधायका सलोना कुशवाहा सोमवार को पंचायत कार्यालय में फरियाद सुनने गई थीं। आरोप है कि वहां मौजूद निगोही पंचायत अध्यक्ष मनोज वर्मा व उनके बीच प्रोटोकॉल को लेकर हॉट टॉक हुई जिसमे उनके साथ अभद्रता हुई । दोनों के बीच हुए बहसबाजी का नगर पंचायत अध्यक्ष ने उनका गोपनीय रूप से वीडियो बनाकर उसको वायरल कर दिया जिससे उनकी छवि धूमिल हुई वीडियो को मनोज वर्मा के पिता व पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा ने अपनी फेसबुक आईडी से भी शेयर किया वीडियो वायरल होने के बाद दोनों के बीच हुई बहसबाजी काफी चर्चाओं में थी। इसके बाद भाजपा विधायक के प्रतिनिधि आशुतोष ने थाने में पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा और उनके बेटे व नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज वर्मा के खिलाफ धारा 500 और 72 के तहत एफआईआर कराई है।निगोही थाना प्रभारी धन्नजय सिंह ने बताया कि पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा और उनके बेटे व निगोही नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है।
इस सम्बन्ध में नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज वर्मा ने कहा भाजपा विधायक के निजी कार्यालय पर नगर पंचायत के
कई कर्मचारियों की ड्यूटी कर रही थे जिनको हिदायत देकर हटाया गया जिसके बाद भाजपा की विधायक ने नगर पंचायत के कार्यालय में आकर अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठने का प्रयास किया इस दौरान उन्होंने ने प्रोटोकॉल का हवाला दिया था हलाकि उनके लिए अलग से कुर्सी भी डलवाई गई