ब्रेकिंग न्यूज :

लालकुआं: अपनी बदहाली के आंसू बहा रही कालौनी, चारों तरफ फैला है कीचड़

Spread the love

लालकुआं: अपनी बदहाली के आंसू बहा रही कालौनी, चारों तरफ फैला है कीचड़

विधानसभा क्षेत्र-56 की वीआईपी कालौनियो में से एक शिवलिक पुरम कालौनी इन दिनों बदहाली के आंसू बहा रही है तथा कालौनी में विकास कार्य ना होने से सड़कों पर जलभराव हो रहा है वही थोड़ी सी बरसात में ही कालोनी में जलभराव होना जैसे कालोनी की स्थाई समस्या बन गया है साथ ही कालौनी में जलभराव से जूझते हुए लोग अपने घरों से काम को निकालने पर मजबुर है टूटी सड़कें तथा पानी की निकासी ना होने के कारण कालोनी में कई जगहों में पानी भर गया साथ ही बरसात का पानी लोगों के घरों में घुस गया है कालौनी में जलभराव से चारों तरफ फैले कीचड़ एवं गंदगी से की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है स्थानीय लोगों ने इस समस्या के निस्तारण की आवाज कई बार उठाई लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ तथा कालोनी में कई वीआईपी हस्तियां तथा जनप्रतिनिधि निवास करते है उसके बावजूद भी कोई जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस ओर नहीं है जिसे लोगों में उनके प्रति भारी आक्रोश व्यक्त है वहीं कालौनवासियों ने हो रहे जबरदस्त जलभराव से निजात दिलाने की मांग कि है।
इधर शिवलिक पुरम कालौनी सोसायटी के अध्यक्ष रवि शर्मा ने कहा कि कालौनी में जलभराव की समस्या आज कोई नई नहीं है यहां पिछले पांच से कालौनी में जलभराव होता आ रहा है उन्होंने कहा कि कालौनी में जलभराव से गंदगी बनी रहतीं है जिसे लोगों में गम्भीर बीमारियों का डर बना हुआ है ।
उन्होंने कहा कि कालौनी के जलभराव को लेकर पुर्व में कालौनीवासियों ने क्षेत्रीय विधायक तथा मौजूदा कालौनी के ग्राम प्रधान से कई बार शिकायत की लेकिन सामस्या का समाधान आज तक नहीं हो पाया है उन्होंने कहा कि कल हुई थोड़ी की बरसात में कालौनी में जलभराव हो गया जिसे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन से तुरंत ही कालौनी में हो रहे जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग कि है।

और पढ़े  मद्महेश्वर मंदिर:- आज द्वितीय मद्महेश्वर मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद, रात्रि प्रवास के लिए गौंडार गांव पहुंचेगी डोली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!