शिवम् जौहरी हत्याकांड में 4 आरोपी गिरफ्तार..

Spread the love

शिवम् जौहरी हत्याकांड में 4 आरोपी गिरफ्तार..

शाहजहांपुर

पुलिस अधीक्षक के अथक प्रयास के चलते पुलिस ने चौबीस घंटे के भीतर ही शिवम् जौहरी हत्याकांड में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके पास से आलाकत्ल भी बरामद कर लिया
गुरुवार को पुलिस महानिरीक्षक बरेली डॉ0 राकेश सिंह ने पुलिस लाइन में मीडिया से
वार्ता करते हुए हत्या के आरोप में गिरफ्तार चार अभियुक्तों की प्लानिंग के सम्बन्ध में
जानकारी देते हुए बताया पुलिस ने शिवम् जौहरी हत्याकांड में चार आरोपियों शिवम गुप्ता- बंकिम सूरी गोविन्द गुप्ता व राघव गुप्ता को गिरफ्तार किया इनके पास से आलाक़त्ल भी बरामद किया
उन्होंने कहा अभियुक्तों ने पुलिस को बताया मृतक शिवम जौहरी विगत करीब 07 वर्षों से मौ0 अजीजगंज स्थित सूरी ट्रान्सपोर्ट पर नौकरी करता था बहादुरगंज(सदर बाजार) स्थित कन्हैया हौजरी का सामान सूरी ट्रान्सपोर्ट के माध्यम से आता था। जो सामान कन्हैया हौजरी पर आया उसमे से कुछ सामान (बोरे) कम थे । कम सामान के बावत सूरी ट्रान्सपोर्ट के मालिक बंकिम सूरी ने कुणाल से फोन करके मृतक शिवम को उसके साथ कन्हैया हौजरी लाने को कहा तो कुणाल, शिवम जौहरी को अपने साथ लेकर हौजरी आ गया। मृतक का फोन ट्रान्सपोर्ट पर ही रखवा दिया गया था। बंकिम सूरी भी वहाँ पहुँच गया था । शिवम गुप्ता कन्हैया हौजरी पर आ गया था । उसके बाद सभी लोग मृतक को कन्हैया हौजरी के चतुर्थ फ्लोर पर ले गये जहाँ पर उसे एक लोहे के पिलर से बॉधकर उसके साथ प्लास्टिक के पाईप एवं डंडे से मारपीट की गयी। उक्त घटनाक्रम के दौरान मौके पर कन्हैया हौजरी के मालिक नीरज गुप्ता, सूरी ट्रान्सपोर्ट के मालिक बंकिम सूरी, नीरज गुप्ता के रिस्तेदार शिवम गुप्ता, गोविन्द, राघव, एंव हौजरी पर काम करने वाले नदीम, प्रदीप, राहुल, सुमित, फरीद, आषीश, रजत एवं नईम उर्फ गुडडु मौजूद थे। समय करीब 01.30 बजे पिटाई से मृतक शिवम जौहरी की तबियत खराब हो गयी तो शिवम गुप्ता ने नीरज गुप्ता के बडे भाई पंकज गुप्ता के बेटे डा0 करन, जो जिला अस्पताल में सेवारत है, को फोन करके घर पर बुलाया तो उन्होने आकर चैक करके उसकी पल्स कम होना तथा उसे तत्काल अस्पताल लें जाना बताया तो मृतक को मौके पर मौजूद व्यक्तियो द्वारा मुख्य सीढियो से न उतारकर पीछे वाली सीढियो से उतारकर मकान की तरफ गली से गाडी लगाकर उसे आमिर, विकास, केशव के साथ जिला अस्पताल भेजा गया । ये गाडी डैम रोड से नगरिया मोड, बरेली मोड होकर जिला अस्पताल पहुँची । शिवम गुप्ता अपने साथ डा0 करन को मो0सा0 से लेकर पहले ही जिला अस्पताल पहुँच गया था तथा वहा पहुँचकर शिवम जौहरी के उपचार की व्यवस्था करा रहा था। चूकि कन्हैया हौजरी में सीसीटीवी कैमरा चल रहे थे अतः नीरज गुप्ता के कहने पर राघव गुप्ता ने डीवीआर की हार्ड डिस्क निकालकर अपने कर्मचारी रवि के द्वारा नीरज गुप्ता के बेटे नमन के पास कृष्णा सोलर फार्म्स, जमौर भिजवा दी थी, जहां पर नमन द्वारा हार्ड डिस्क को अपने कम्प्यूटर पर लगाकर फार्मेट कर दिया था तथा फार्मेट करने के बाद हार्ड डिस्क को वापस शिवम गुप्ता को दे दिया था ।
पुलिस अधीक्षक ने बताया पुलिस ने नीरज गुप्ता वंकिम सूरी कुणाल अरोरा शिवम गुप्ता – नीरज गुप्ता का एकाउन्टेन्ट केशव व अन्य व्यक्तियों नाम पता अज्ञात द्वारा वादी के घर से पुत्र शिवम को ले जाने व एक राय होकर अमानवीय शारीरिक प्रताडना देने के कारण शिवम उर्फ अंशुल की मृत्यु हो गई है

और पढ़े  प्रयागराज - बिग बोल फिल्म प्रोडक्शन हाउस का नया ऑफिस का उद्घाटन

Spread the love
  • Related Posts

    अयोध्या: मुख्यमंत्री योगी ने किए हनुमानगढ़ी और रामलला के किए दर्शन, महंत और संतों से की मुलाकात

    Spread the love

    Spread the love  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या पहुंचने के बाद सबसे पहले हनुमानगढ़ी में दर्शन किए। हनुमंतलला को श्रद्धा निवेदित करने के बाद हनुमानगढ़ी के गद्दीनशीन महंत और अन्य…


    Spread the love

    बड़ा हादसा: पानी से भरे गड्ढे में मिली चार मासूम बच्चों की लाश, एक दिन पहले से थे लापता

    Spread the love

    Spread the love   मेजा इलाके के बेदौली गांव से लापता चार मासूम बच्चों की बुधवार सुबह घर से कुछ ही दूरी पर पानी भरे गड्ढे में लाश उतराती हुई…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    error: Content is protected !!