नवजोत सिद्धू: 10 माह बाद जेल से आजाद हुए नवजोत सिंह सिद्धू, राहुल गांधी को बताया क्रांति,हिला देंगे सरकार।

Spread the love

नवजोत सिद्धू: 10 माह बाद जेल से आजाद हुए नवजोत सिंह सिद्धू, राहुल गांधी को बताया क्रांति,हिला देंगे सरकार।

पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू शनिवार को दस माह बाद पटियाला की सेंट्रल जेल से रिहा हो गए। 59 वर्षीय कांग्रेस नेता सिद्धू ने 1988 के रोड रेज के मामले में एक साल की सजा काटी। पिछले साल 20 मई को सुप्रीम कोर्ट के एक साल सश्रम कारावास की सजा सुनाए जाने के बाद सिद्धू ने पटियाला की एक अदालत के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था।

उनके समर्थक सुबह से ही पटियाला जेल के बाहर जुटने लगे थे। ढोल वालों को भी बुलाया गया था। इसके बाद सिद्धू की रिहाई का इंतजार शुरू हुआ। पहले दोपहर 12 बजे उन्हें रिहा करने की बात कही जा रही थी, लेकिन पेपर वर्क पूरा होते होते शाम हो गई। शाम छह बजने से कुछ मिनट पहले सिद्धू जेल से बाहर निकले। समर्थकों की नारेबाी पर सिद्धू ने झुककर उनका अभिवादन किया।

राहुल को बताया क्रांति-
बाहर आने के बाद सिद्धू ने अपने चिरपरिचित अंदाज में कहा कि सत्य को दबाने का प्रयास सफल नहीं हो सकता। आज लोकतंत्र बेड़ियों में है। सिद्धू ने कहा कि पंजाब में राष्ट्रपति शासन लाने की साजिश की जा रही है। अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है। पंजाब को कमजोर करने की कोशिश की तो कमजोर हो जाओगे। अभी लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे दोपहर के आसपास रिहा किया जाना था लेकिन उन्होंने इसमें देरी की। वे चाहते थे कि मीडिया के लोग चले जाएं। इस देश में जब भी कोई तानाशाही आई है तो एक क्रांति भी आई है और इस बार उस क्रांति का नाम है राहुल गांधी. वह सरकार को हिला देंगे।

और पढ़े  CAR Accident:- कार के उड़ गए चिथड़े..जालंधर-पठानकोट हाईवे पर हुआ हादसा, खंभे से टकराई गाड़ी, एक की मौत

Spread the love
  • Related Posts

    CAR Accident:- कार के उड़ गए चिथड़े..जालंधर-पठानकोट हाईवे पर हुआ हादसा, खंभे से टकराई गाड़ी, एक की मौत

    Spread the love

    Spread the love     पंजाब के जालंधर में भयानक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक कार अनयंत्रित होकर हाईवे किनारे बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसा इतना भयानक…


    Spread the love

    फायरिंग: देर रात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या, बाॅडीगार्ड भी मारा गया

    Spread the love

    Spread the love   पंजाब के बटाला में देर रात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां और उनके बाॅडीगार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की पूरी वारदात सीसीटीवी…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    error: Content is protected !!