अब मंदिर को मजबूती देगी ‘राम नाम की ईंट..
विश्व में फिर एक बार दोहराई राम से बड़ा राम का नाम हां अयोध्या में 15 राम मंदिर में अब राम नाम लिखें ईट उपयोग होगा जिस प्रकार
नल और नील के द्वारा राम सेतु बनाते वक्त राम का नाम लिया गया था वहीं दूसरी तरफ अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में भगवान श्री राम का नाम जहां पर कहा गया है कि राम से बड़ा राम का नाम लिखे इट अब प्रयोग किया जाएगा
अब मंदिर को मजबूती देगी ‘राम नाम की ईंट
भगवान रामलला के मंदिर में बंसी पहाड़पुर के पत्थरों का इस्तेमाल किया जा रहा है और पत्थरों की डिजाइन के बीच आने वाले गैप में चंडीगढ़ से वैज्ञानिक पद्धति से निर्मित ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है. इन ईंटों को बनाने के लिए चंडीगढ़ की एक कंपनी को विशेष ऑर्डर दिया गया है. यहां से बड़ी संख्या में राम नाम ईंट अयोध्या पहुंच रही हैं. इन्हीं ईंटों को राम जन्म भूमि के मंदिर के अंदर दो पत्थरों के बीच में आने वाले गैप में लगाया जा रहा है.
अयोध्या में बन रहे भगवान राम के मंदिर में मजबूती के लिए राम नाम की ईंट का इस्तेमाल किया जा रहा है. आपने सुना होगा राम से बड़ा राम का नाम अब राम मंदिर के निर्माण में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला है. भगवान राम लला का बहुप्रतीक्षित मंदिर भव्यता के साथ बनाया जा रहा है. दिसंबर 2023 तक भगवान रामलला के मंदिर का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है या यूं कहा जाए कि गर्भ ग्रह सहित भगवान के भूतल का निर्माण दिसंबर 2023 के पहले पूरा हो जाएगा. मकर संक्रांति को भगवान भव्य मंदिर में विराजमान होंगे