शाहजहांपुर में हुए रोड हादसे के बाद पुलिस व ग्रामीणों में हुई झड़प

Spread the love

शाहजहांपुर में हुए रोड हादसे के बाद
पुलिस व ग्रामीणों में हुई झड़प

रिपोर्टर -साजिद खान

शाहजहांपुर में हुए रोड हादसे के बाद
पुलिस व ग्रामीणों में हुई झड़प
पुलिस ने बल प्रयोग किया तो ग्रामीणों ने पथराव किया
पुलिस ने 40 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया

शाहजहांपुर के थाना काट के ग्राम भानपुर मे गन्ना सेंटर के पास गन्ने से भरी टैक्टर ट्राली से बाइक सावर की मौत हो गयी
सूचना पर पुलिस पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया ‌। पुलिस जब शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए ले जा रही थी तभी मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने रोड पर हंगामा शुरू कर दिया । पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की मगर गुस्साए ग्रामीणों ने शव को कब्जे में लेने की कोशिश की इसी बीच पुलिस और ग्रामीण आमने सामने आ गए । पुलिस ने जब सख्ती की तो ग्रामीणों ने उस पर हमला बोल दिया। प्रतिक्रिया स्वरूप पुलिस ने भी लाठी चार्ज कर दिया । जिससे ग्रामीण घायल हो गये । इस मौके पर ग्रामीणों की तरफ से किए जा रहे पथराव से पुलिस के जवान भी जख्मी हो गए ।
बताया जाता है ग्राम जरावन निवासी केपी सिंह अपने अपने मित्र की मोटरसाइकिल से डेयरी पर दूध देकर लौट रहे थे रास्ते में गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली से मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे केपी सिंह की मौके पर ही मौत हो हो गई जबकि मित्र विकास घायल हो गया । घायल हो गया जबकि बाइक पर पीछे बैठा विकास गंभीर रूप से घायल हो गया
पुलिस ने मौके वारदात पर पहुंचकर घायल को अस्पताल भेजा और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के लिए वाहन की व्यवस्था की इसी बीच मृतक के परिजन मौका ए वारदात पर पहुंच गए । परिजन व ग्रामीण शव शव को सड़क पर रखकर जाम लगाना चाहते थे ।
पुलिस के अधिकारियों ने इस बात से मना किया तभी गुस्साए ग्रामीणों और पुलिस के बीच में वाद विवाद बढ़ गया और दोनों पक्ष एक दूसरे के सामने आ गए । पुलिस ने बल का प्रयोग किया तो ग्रामीणों ने पत्थर पत्थर फेंके । लाठीचार्ज और पथराव के बीच मृतक के पी सिंह केपी सिंह की दादी ओमवती , सुरेन्द्र , बाबा साहब सिंह अमरेश व सचिन , सहदेव घायल हो गये जबकि पुलिस टीम में कोतवाल जयशंकर सिंह दरोगा इन्द्रजीत सिंह सुनील कुमार देशपाल व सिपाही शुभम विक्रांत व शुभम तेवतिया भी चुटैल हो गयें । इस हादसे में कांट जलालाबाद रोड पर जाम लग गया घटना की सूचना पर जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और स्थिति को काबू में किया। पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है । जबकि पुलिसकर्मियों की तहरीर पर पथराव करने वाले 40 अज्ञात ग्रामीण प्रर्दशनकारियों के खिलाफ रिर्पोट दर्ज की

और पढ़े  महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी में कथावाचक अनिरूद्धाचार्य की बढ़ीं मुश्किलें, अदालत में परिवाद दर्ज

Spread the love
  • Related Posts

    यमुना एक्सप्रेस-वे दर्दनाक हादसा-: आग बुझी तो मिले कंकाल, 17 बैग में भरकर पोस्टमार्टम के लिए लाए गए शरीर के हिस्से

    Spread the love

    Spread the loveमथुरा के बलदेव में यमुना एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार तड़के हुए हादसे के बाद का मंजर डरावना है। घने कोहरे में एक के बाद एक टकराने से सात बसों…


    Spread the love

    PM मोदी 25 को करेंगे राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण, 2 हजार वाहनों की पार्किंग बड़ी चुनौती

    Spread the love

    Spread the loveराजधानी लखनऊ में बसंतकुंज योजना में नवनिर्मित राष्ट्र प्रेरणा स्थल के लोकार्पण में दो हजार से अधिक बसों और कारों के आने का अनुमान है। इनके लिए पार्किंग…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *