लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में हिमालय दिवस के अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. अंजु अग्रवाल ने महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं को हिमालय बचाओ प्रतिज्ञा और शपथ के साथ ही पॉलीथिन उन्मूलन, वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम का विधिवत संचालन रोवर्स एंड रेंजर्स प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. गीता तिवारी, डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे, डॉ. पी सागर और डॉ. मनोज कुमार जोशी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. बीना मथेला, डॉ. राज कुमार सिंह, डॉ. ललित मोहन पाण्डे, डॉ. बिपिन चन्द्र जोशी, डॉ. शुभ्रा पी. कांडपाल, डॉ. इन्द्र मोहन पंत, डॉ. अजीत कुमार सैनी, डॉ. नीलम कनवाल, डॉ. भगवती देवी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सुरेन्द्र सिंह रौतेला, डॉ. पूनम मियान, डॉ. सरोज पंत, डॉ. भारत सिंह, डॉ. राजेन्द्र कुमार सनवाल, डॉ. सुनील पंत, डॉ. हेमलता गोस्वामी, डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे, डॉ. संजय कांडपाल, डॉ. पुष्पा बिष्ट, डॉ. कल्पना शाह, डॉ. किरन जोशी, डॉ. रीता दुर्गापाल, डॉ. कमला पाण्डे, डॉ. गीता भट्ट, डॉ. मनीषा पाण्डे, डॉ. वसुंधरा लसपाल, भुवन सनवाल, नारायण दत्त परगाई, प्रेमा भट्ट, हेमा जीना, मुन्नी जोशी, भावना, अतुल जोशी, जयपाल, उमाशंकर के अतिरिक्त समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक और छात्र-छात्राएं, रोवर्स एंड रेंजर्स, एनएसएस स्वयंसेवी उपस्थित रहे। हिमालय बचाओ अभियान के तहत महाविद्यालय में पॉलीथिन उन्मूलन, स्वच्छता और वृक्षारोपण अभियान चलाया गया।