अयोध्या की रामलीला को अब देख पाएँगे 11 हजार से ज्यादा रामभक्त!

Spread the love

ज दिल्ली के कांस्टीट्यूशनल क्लब ओफ़ इंडिया में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए “अयोध्या की रामलीला कमेटी” के क्रिएटिव डायरेक्टर व जनरल सेक्रेटरी शुभम मलिक ने बताया कि यह अयोध्या की रामलीला का तीसरा संस्करण है जो अयोध्या में लक्ष्मण किला, सरयू नदी के किनारे होने जा रहा है। अयोध्या की रामलीला का आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी और माननीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री जयवीर सिंह जी और अयोध्या की रामलीला के मुख्य संरक्षक श्री प्रवेश साहिब वर्मा (भाजपा सांसद)जी के सहयोग से अयोध्या की रामलीला का आयोजन होता है।आज दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का हमारा एक ही उद्देश्य है की भगवान श्री राम की रामलीला को सभी राम भक्त घर पर बैठकर देख पाएं। इसलिए हम विभिन्न जगहों पर अयोध्या की रामलीला की प्रेस कांफ्रेंस करते हैं। अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला है, 2020 में 16 करोड़, और 2021 में बाईस करोड़ से ज्यादा अयोध्या की रामलीला का लाइव टेलीकास्ट दूरदर्शन और कई सेटेलाइट चैनल और सोशल मीडिया यूट्यूब पर हुआ है।इस मौके पर “अयोध्या की रामलीला” के फ़ाउंडर अध्यक्ष सुभाष मलिक जी ने बोला कि “अयोध्या की रामलीला” का आयोजन भगवान श्री राम जी के आशिर्वाद से होता है। इसमें मेरे मित्र गुफ़ी पेंटल नारद मुनि की भूमिका निभा रहे हैं और मेरे मित्र गिरजा शंकर राजा दशरथ, श्री राम जी के पिताश्री जी की भूमिका निभा रहे हैं, भाग्यश्री,राकेश बेदी, रजा मुराद, गुफी पेंटल,और कई बॉलीवुड की महान हस्तियां अयोध्या की रामलीला में काम कर रही हैं।
भगवान श्री राम के आशिर्वाद से अयोध्या कि रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला है। भगवान श्री राम के भक्तो ने इसे विश्व की सबसे बड़ी रामलीला बनाया है। अयोध्या कि रामलीला में सबसे बड़ा सहयोग उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के सहयोग से हो पाया है और उनका सहयोग हमारे पर रहता है,हम बड़े भाग्यशाली हैं। “अयोध्या कि रामलीला” इस वर्ष अपने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड देगी। 2020 में सोलह करोड़ से ज्यादा भगवान राम भक्तो ने इसे देखा था, 2021 मे बाईस करोड़ से ज्यादा राम भक्तो ने देखा था।इस बार हमे पुरी उम्मीद है, भगवान श्री राम के आशिर्वाद से अयोध्या कि रामलीला पिछले सारे रिकॉर्ड तोड देगी। इस मौके पर अयोध्या कि रामलीला कमेटी के क्रिएटिव डायरेक्टर व जनरल सेक्रेटरी शुभम मलिक ने बोला की अयोध्या कि रामलीला में इस बार 1600 फुट का LED सेट तैयार हो रहा है और बॉलीवुड की कई महान हस्तियां अयोध्या कि रामलीला में काम कर रही हैं।
अयोध्या कि रामलीला कमेटी के फाउंडर अध्यक्ष सुभाष मालिक(बॉबी) ने बताया अयोध्या कि रामलीला का अयोजन दिनांक 25 सितंबर से 5अक्टूबर 2022 तक अयोध्या में हर वर्ष कि तरह लाइव देख पाएंगे।इस वर्ष अयोध्या कि रामलीला का तीसरा संस्करण होगा। जिसको लाइव दिखाया जाएगा। जिसे आप शाम 7 से रात 10 बजे तक दूरदर्शन पर देख पाएंगे। श्री रवि किशन जी केवट, श्री विंदू दारा सिंह जी हनुमान जी, श्री गजेंद्र चौहान जी राजा जनक जी, श्री शाहबाज खान जी रावण , श्री गुफ़ी पेंटल जी नारद मुनि जी, श्री गिरजा शंकर जी दशरथ जी, कपिल शर्मा शो की बुआ उपासना सिंह जी कैकेई, दीक्षा रैना जी सीता जी, राहुल बुचर भगवान राम , रजा मुराद जी महर्षि विश्वामित्र जी की भूमिका निभाएंगे। इस मौके पर मौजूद थे, अयोध्या कि रामलीला कमेटी के चेयरमैन राकेश बिंदल और वॉइस चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल, वॉइस चेयरमैन कैप्टन राज माथुर, वॉइस चेयरमैन अनुज अग्रवाल, संरक्षक सत्य प्रकाश राणा ,सरंक्षक पवन वत्स ,उपाध्यक्ष दीपक भगचंदनी जी ने बोला अयोध्या कि रामलीला 25 सितंबर से 5 अक्टूबर तक अयोध्या में तीसरा संस्करण होने जा रहा है। हमारे लिए यह बड़ी खुशी की बात है।भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या में अयोध्या कि रामलीला का आयोजन होता है। इस मौक़े पर अयोध्या की रामलीला में मुख्य भूमिका निभा रहे राहुल भूचर( श्री राम की भूमिका ) ने बोला अयोध्या की रामलीला भगवान श्री राम के आशीर्वाद होती है! और इसको दुनिया के कोने कोने में भगवान श्री राम के भक्त देखते हैं।इस मौके पर सीता की भूमिका निभा रही दीक्षा रैना जी ने बोला कि मैं अपने आपको बड़ा भाग्यशाली मानती हूं की में “अयोध्या की रामलीला” में माता सीता की भूमिका निभा रही हूँ। आज प्रेस वार्ता को सम्बोधित हुए “ अयोध्या की रामलीला” के फ़ाउंडर सुभाष मलिक जी ने बोला मुझे बड़ी ख़ुशी है कि इस वर्ष अयोध्या की रामलीला को 11000 से ज़्यादा रामभक्त लक्ष्मण क़िला अयोध्या में बेठकर देख पाएँगे। 5000 कुर्सियों का इंतज़ाम किया है बेठने के लिए।

और पढ़े  3 Arrested For Religious Conversions in shahjahanpur

Spread the love
  • Related Posts

    UP: राज्य में एक साथ 66 पीसीएस अधिकारियों के तबादले, बदले गए 60 से अधिक एसडीएम,देखे पूरी लिस्ट..

    Spread the love

    Spread the love   उत्तरप्रदेश सरकार ने रविवार की रात 66 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इसमें से  60 से अधिक तबादले  उपजिलाधिकारियों (एसडीएम) के हुए हैं।  यह तबादले…


    Spread the love

    शाहजहांपुर- पुलिस को विदेश से फंडिंग की आशंका..15 वर्षों से धर्मांतरण का नेटवर्क,ऐसे झांसा देते थे शातिर

    Spread the love

    Spread the love   जिले में ईसाई मिशनरी द्वारा लोगों का धर्म परिवर्तन कराने के मामले में पुलिस ने एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *