राम नगरी के कई पौराणिक धरोहर को निगल गए भू माफिया

Spread the love

अयोध्या राम नगरी के कई पौराणिक धरोहर को निकल गए भू माफिया इन पर अवैध कालोनियों बना दी गई अब यहां सागर और तालाब के बजाय कंकरीट के जंगल लहरा रहे हैं राम नगरी अयोध्या की पौराणिक सागर का तो अस्तित्व ही खत्म हो चुका है जबकि क्षीर सागर के आसपास भी कॉलोनी विकसित हो गई है अयोध्या को विश्वस्तरीय पर्यटन नगरी बनाने की कार्यवाही शुरू हुई तो प्रशासन को भी इनका होश आया शहर के जलस्रोतो को चिन्हित किया जा रहा है से अवैध कब्जा हटाकर धरोहर को संरक्षित किया जाएगा वैसे तो राम नगरी में जमीन का गोरख धंधा बहुत पहले से ही चल रहा है लेकिन राम मंदिर के हक में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय आते ही जमीन की हेराफेरी तेज हो गई जिसमें जमथार माझा की भूमि पर अवैध प्लाटिंग को लेकर हो हल्ला मचा है 2 साल पहले ही इस ओर किसी का ध्यान नहीं था राम मंदिर निर्माण शुरू होते ही और राम मंदिर के नजदीक होने के चलते चतरा की जमीन अचानक बेशकीमती हो गई माफिया ने इसने अवसर तलाश और जमीनों की हेराफेरी अरबों का वारा न्यारा कर दिया या नहीं भू माफियाओं ने राम नगरी की पुरानी धरोहर को भी नहीं छोड़ा कई सागर वाकुन पाटकर कालोनिया बसा दी गई जिसमें सप्तसागर क्षीर सागर रुक्मणी कुंड आदि का अस्तित्व समाप्त हो चुका है या फिर समाप्त होने की कगार पर है खतौनी में सख्त सागर तालाब में दर्ज है यही हाल क्षीरसागर की भी चेतावनी में है सप्तसागर करीब 2 एकड़ के क्षेत्र में है यह आबादी विकसित हो गई है इसी तरह क्षीरसागर भी तालाब की जमीन है यहां कोर्ट से सिद्ध हो चुका है बावजूद इसके यहां बहुत से लोग मकान दुकान धर्मशाला बनाकर रह रहे हैं

और पढ़े  अयोध्या: राममंदिर ट्रस्ट के महासचिव का दावा- 18 महीने में 6 करोड़ श्रद्धालुओं ने किए रामलला के दर्शन

Spread the love
  • Related Posts

    अयोध्या- नागेश्वरनाथ मंदिर में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़।

    Spread the love

    Spread the love नागपंचमी पर नागेश्वरनाथ मंदिर में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़।सरयु स्नान कर शिव मंदिरों में चल रहा है जलाभिषेक का दौर।नागेश्वरनाथ में सुबह 3:00 से ही शुभ…


    Spread the love

    रजत हिंडोले पर विराजे रामलला, श्रद्धालुओं को झूले पर होंगे रामलला के दिव्य दर्शन।

    Spread the love

    Spread the loveसावन के पावन महीने में मंगलवार से अयोध्या के नव्य-भव्य राम मंदिर में झूलनोत्सव की शुरुआत हुई। ट्रस्ट की ओर से गर्भगृह परिसर को विशेष रूप से फूलों…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *