हल्द्वानी पुलिस ने गिरफ्तार किया स्मैक तस्कर,कब्जे से 4.5 ग्राम स्मैक बरामद।

Spread the love

श्री पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल के दिशा-निर्देशन में जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी सेवन के विरुद्ध अभियान प्रचलित है। इसी क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी/क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के निर्देशन में उप निरीक्षक संजीव राठौड़ चौकी प्रभारी टीपी नगर हल्द्वानी द्वारा चौकी टीपी नगर क्षेत्र अंतर्गत रात्रि गश्त/सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक स्मैक तस्कर कैलाश चंद शर्मा, उम्र-39 वर्ष, पुत्र स्वर्गीय जगदीश चंद्र शर्मा, निवासी-मोती नगर अंबिका धर्मकांटे के पीछे गैस गोदाम रोड थाना मुखानी के कब्जे से कुल 4.5 ग्राम स्मैक बरामद की गई। अभियुक्त उपरोक्त को उसके जुर्म धारा से अवगत कराते हुए गिरफ्तार कर संबंधित के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में 408/22 धारा 8/21 एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। जिसे मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत भेजा गया।
पुलिस की कड़ी पूछताछ में स्मैक तस्कर द्वारा बताया गया कि वह स्वयं स्मैक पीने का आदी है तथा रात के अंधेरे में स्मैक की पुड़िया किसी अन्य व्यक्ति से खरीद कर लाया है जिसे वह खुद पीने के अलावा दूसरे स्मैकियों को भी बेचने का काम करता है। उक्त स्मैक तस्कर जिस व्यक्ति से स्मैक खरीद कर लाया था उसे भी मुकदमा उपरोक्त में वांछित किया गया है।
*पुलिस टीम में*
1. उप निरीक्षक संजीत राठौड़ चौकी प्रभारी टीपी नगर हल्द्वानी
2. आरक्षी धर्मेंद्र कुमार
3. आरक्षी विनोद यादव


Spread the love
और पढ़े  उत्तराखंड मौसम: आज दून समेत 6 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों के लिए जारी किया गया ऑरेंज अलर्ट
  • Related Posts

    उत्तराखंड पंचायत चुनाव: 2 बजे तक 41.95 प्रतिशत मतदान हुआ, मतदान जारी..

    Spread the love

    Spread the love  उत्तराखंड के 49 विकासखंडों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में 68% मतदान हुआ। आज प्रदेश में दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है। 14751 प्रत्याशी…


    Spread the love

    देहरादून- धर्मांतरण के कानून को और सख़्त करेगी राज्य की धामी सरकार, पुलिस मुख्यालय स्तर पर गठित होगी एसआईटी

    Spread the love

    Spread the love     धर्मांतरण के कानून को धामी सरकार और सख्त बनाएगी। सचिवालय में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड सीमांत…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *