Uttarakhand cOVID-19 Update : आज राज्य में आये 182 नए कोरोना संक्रमित, 1 मरीज की मौत,सक्रिय मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती हुई

Spread the love

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है। बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 182 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 175 मरीज ठीक हुए हैं। सोमवार को एक संक्रमित मरीज की मौत हुई है। वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। प्रदेश में फिलहाल 1143 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सोमवार को 1084 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 86, हरिद्वार और चंपावत में सात-सात, नैनीताल में 51, अल्मोड़ा और ऊधमसिंह नगर में आठ-आठ, बागेश्वर में दो, पौड़ी और उत्तरकाशी में एक-एक, पिथौरागढ़ में चार संक्रमित मरीज मिले हैं। प्रदेश की रिकवरी दर 94.96 प्रतिशत और संक्रमण दर 14.38 प्रतिशत दर्ज की गई।

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए नई गाइडलाइन जारी
प्रदेश में कोरोना संक्रमित मामले बढ़ने पर स्वास्थ्य विभाग ने रोकथाम व बचाव के लिए गाइडलाइन जारी की है। जिसमें सभी जिलों को सैंपल जांच, निगरानी, उपचार, टीकाकरण के साथ कोविड के अनुरूप व्यवहार का पालन करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा अस्पतालों में आने वाले इनफ्लुएंजा मरीजों की कोविड जांच कराने को कहा गया।

एनएचएम मिशन निदेशक डॉ. आर. राजेश कुमार की ओर से सभी जिलाधिकारियों को कोविड संक्रमण की रोकथाम व उपचार के लिए दिशा-निर्देश दिए गए। सरकारी अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों में संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलिंडर, कन्सट्रेटर, ऑक्सीजन बेड, वेंटिलेटर, आईसीयू बेड और दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। सरकारी व निजी अस्पतालों में भर्ती कोविड मरीजों की नियमित रूप से निगरानी की जाए। हल्के लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में उपचार की सुविधा दी जाए। गंभीर लक्षण होने पर अस्पताल में भर्ती करें।

और पढ़े  जगदीप धनखड़: उपराष्ट्रपति धनखड़ का इस्तीफा मंजूर,PM मोदी बोले- उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं

केंद्र सरकार की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार आरटीपीसीआर जांच बढ़ाई जाए। कोविड संक्रमित पाए गए मरीजों के सैंपलों को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जाए। संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को कोविड के अनुरूप से व्यवहार के लिए जागरूक किया जाए। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने के साथ ही सैनिटाइजर और टीकाकरण के लिए लोगों को प्रोत्साहित करें।


Spread the love
  • Related Posts

    मोटाहल्दु: गौला नदी में डूबने से 2 छात्रों की मौत, शव बरामद, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

    Spread the love

    Spread the love   गौला नदी में नहाने गए कक्षा 9वीं और कक्षा 10वीं के दो छात्र मंगलवार की रात डूब गए। बुधवार की सुबह दोनों का शव पांच घंटे…


    Spread the love

    कांवड़ यात्रा: 4 करोड़ से ज्यादा ‘भोले’ पहुंचे हरकी पैड़ी,हाईवे से शहर तक उमड़ा रेला..

    Spread the love

    Spread the love     कांवड़ यात्रा के अंतिम दिन डाक कांवड़ यात्रियों की रफ्तार बेहद तेज रही। हाईवे से लेकर शहर की गलियों तक सबसे अधिक तेज आवाज वाली…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *