14 Days Bank Holiday in July 2022 : अगर बैंक का है जरूरी काम तो निपटा लें कल, 14 दिन रहेंगे बैंक बंद देखें।

Spread the love

देश भर में समय-समय पर कई तरह की छुट्टियां रहती हैं। अलग-अलग विभागों और क्षेत्रों के हिसाब से भी छुट्टियां होती हैं, जिसके कारण कई बार कई तरह के काम रूक जाते हैं या इनमें समय लगता है। लेकिन त्योहारों की वजह से या अन्य कारणों की वजह से कई बार लंबी छुट्टियां भी पड़ जाती है। जैसे- बैंक की छुट्टियां। दरअसल, हर महीने बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी होती है, जिसमें पता चलता है कि महीने में बैंक कितने दिन बंद रहेंगे। ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों के हिसाब से अलग-अलग होती हैं। इन छुट्टियों की जानकारी अगर आम आदमी को पहले मिल जाए, तो इससे वो अपने काम पहले निपटा लेता है। तो चलिए इस बार आपको बताते हैं कि जुलाई 2022 महीने में बैंक कितने दिन बंद रहेंगे।

जुलाई में 14 दिन बैंक बंद

दरअसल, इस बार जुलाई महीने में बैंक 14 दिन बंद रहेंगे। हालांकि, अलग-अलग राज्य के हिसाब से ये छुट्टियां अलग-अलग दिन हैं। इसलिए जरूरी है कि अगर आपका बैंक का कोई जरूरी काम है, तो आप इसे जल्दी कर लें ताकि आपको दिक्कत न हो।

इन तारीखों को बंद रहेंगे बैंक बंद:-

1, 3 और 7 जुलाई

1 जुलाई को रथ यात्रा के कारण भुवननेश्वर और इंफाल में बैंक बंद रहेंगे। वहीं, 3 जुलाई को साप्ताहिक अवकाश रविवार के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी। 7 जुलाई को खर्ची पूजा के कारण अगरतला में भी आप बैंक का काम नहीं कर पाएंगे, क्योंकि इस दिन यहां छुट्टी रहेगी।

9, 10 और 11 जुलाई

9 जुलाई को महीने के दूसरे शनिवार और ईद-उल-अधा (बकरीद) के कारण बैंक बंद रहेंगे। जबकि 10 जुलाई को रविवार के कारण पूरे देश में और 11 जुलाई को ईज-उल-अजा के कारण जम्मू और श्रीनगर में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

और पढ़े  टेस्ला भारत में दस्तक देने को तैयार,15 जुलाई को मुंबई में खुलेगा पहला शोरूम

13, 14, 16 और 17 जुलाई

13 जुलाई को भानू जयंती के कारण गंगटोक में, 14 जुलाई को बेन डिएनखलाम के कारण शिलांग, 16 जुलाई को हरेला के कारण देहरादून में और 17 जुलाई को रविवार होने की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।

23, 24, 26 और 31 जुलाई

23 जुलाई को बैंकों में महीने के चौथे शनिवार और 24 जुलाई को रविवार की छुट्टी रहेगी। दूसरी तरफ 26 जुलाई को केर पूजा के कारण अगरतला में और 31 जुलाई को रविवार की छुट्टी के कारण बैंक पूरे देश में बंद रहेंगे।


Spread the love
  • Related Posts

    शर्मनाक:- नहीं पहुंची एंबुलेंस तो मरीज को तिरपाल से ढक कर खाट पर लिटा 7 KM पैदल चले परिजन

    Spread the love

    Spread the love   कोरबा जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की हालत खराब है। मरीजों को न तो समय पर एंबुलेंस मिल रही है और न ही उपचार की सुविधा। कई…


    Spread the love

    ऑपरेशन सिंदूर- इंटरनेट स्पीड का बना विश्व रिकॉर्ड, 1.02 मिलियन GB / सेकंड, पलक झपकते नेटफ्लिक्स की पूरी लाइब्रेरी डाउनलोड

    Spread the love

    Spread the love जापान के शोधकर्ताओं ने 1.02 पेटाबाइट्स (1.02 मिलियन जीबी) प्रति सेकंड की इंटरनेट स्पीड हासिल कर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। यह अमेरिका की औसत इंटरनेट…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    error: Content is protected !!