PM Modi in Shimla : मोदी सरकार के 8 साल का जश्न मनाने आज शिमला पहुंचेंगे मोदी, लाभार्थियों से करेंगे वर्चुअल संवाद.

Spread the love

पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला पहुंचेंगे। वह केंद्र सरकार के आठ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में राजधानी शिमला में आयोजित किए जा रहे राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम ‘गरीब कल्याण सम्मेलन’ में ऐतिहासिक रिज मैदान से देशवासियों को संबोधित करेंगे। केंद्र के आठ मंत्रालयों की 16 योजनाओं के तहत देश के हर जिले से चयनित लाभार्थियों से भी पीएम मोदी आधा घंटा वर्चुअल संवाद करेंगे। वह किसान सम्मान निधि की 21,000 करोड़ रुपये की 11वीं किस्त भी जारी करेंगे।पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए रिज मैदान सज-धजकर तैयार है।

सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है। सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि देश के सभी जिलों में वर्चुअल कार्यक्रम होंगे। 50,000 हिमाचलियों समेत देश भर के 17 लाख लोग इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। जयराम ठाकुर ने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक कार्यक्रम है। सभी लोग इसके लिए आमंत्रित हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग इस कार्यक्रम में नहीं आ सकते हैं, वे वर्चुअल जुड़ें।

सीटीओ चौक से रानी झांसी पार्क तक होगा रोड शो
उपायुक्त कार्यालय के पास सीटीओ चौक से लेकर रानी झांसी पार्क तक गाड़ी में चलते-चलते पीएम मोदी लोगों का अभिवादन करेंगे। यह रोड शो खुली जीप में नहीं होगा। पीएम मोदी अपनी गाड़ी में ही होंगे।

अनुराग रहेंगे मौजूद, नड्डा नहीं आएंगे
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के अलावा इस सम्मेलन में किसी अन्य केंद्रीय मंत्री के आने का कार्यक्रम नहीं है। वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा शिमला नहीं आ रहे हैं। मुख्यमंत्री जयराम ने कहा कि यह केंद्रीय स्तर पर तय होता है कि किस कार्यक्रम में पीएम मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा को एक साथ होना है और कहां अलग।

संभावित कार्यक्रम का समय
10:50 बजे : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रिज मैदान पर पहुंचेंगे
10:55 से 11:00 बजे : पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुनों पर स्वागत किया जाएगा
11:00 से 11:05 बजे : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अभिनंदन भाषण देंगे
11:05 से 11:10 बजे : लाभार्थी योजनाओें के बारे में फिल्म दिखाई जाएगी
11:10 से 11:40 बजे : लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद किया जाएगा
11:40 बजे के बाद : किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त का लोकार्पण
11:45 बजे के बाद : पीएम मोदी देशवासियों को 20 से 30 मिनट संबोधित करेंगे


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!