जनकल्याण के लिए समर्पित भाजपा सरकार- वेद गुप्ता 51 जोड़ो ने थामा एक-दूसरे का हाथ,मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से हो रहा बेटियों की शादी का सपना साकार – वेद गुप्ता

Spread the love

जनपद अयोध्या के विकास खण्ड पूराबाजार में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 51 जोड़ो का विवाह सम्पन्न कराया गया। जिसमें सभी वर्गों के जोड़े शामिल हुए। कार्यक्रम में अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शिवेन्द्र सिंह ने की।
नगर विधायक ने उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुये सरकार की नीतियों, योजनाओं व उनके लाभार्थियों को गिनाया। मुख्यमंत्री सामूहिक योजना के बारे में विस्तार से बताते हुये उन्होंने कहा कि एक परिवार के ऊपर सबसे बड़ी जिम्मेदारी के साथ-साथ सबसे बड़ा सपना होता है बेटी की शादी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेश की सभी बेटियों की शिक्षा, खुशहाल जीवन व उनके सशक्तिकरण के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से बीते वर्षों में ऐतिहासिक कार्य कर पूरे प्रदेश में बेटियों के जीवन को सुलभ बनाया है। शिक्षा, सुरक्षा से लेकर विवाह तक सारी जिम्मेदारियों को हमारी योगी सरकार ने बखूबी निभाया है।
सामूहिक विवाह में सोनी संग गणेश, सविता संग सतोष, पूनम संग संदीप, गुडिया संग अजय, राधना संग श्यामबाबू सहित 51 जोड़ो ने एक-दूसरे का हाथ थामा। विधायक सहित सभी ने नवविवाहित जोड़ो को आर्शीवाद दिया। सरकार द्वारा गृहस्थी का सामान व नकद धनराशि भी जोड़ो को उपलब्ध कराई गई।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष नन्द कुमार सिंह, खण्ड विकास अधिकारी डा0 सुभाष चन्द्र वर्मा, हरिभजन गोंड, रामगोपाल मांझी, संतराम यादव, अनिरूद्ध विश्वकर्मा, नीबूलाल, हरिकेश सिंह, राजू सिंह, दीपक सिंह गब्बर व नीरज सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में लोगो की उपस्थिति रही।

और पढ़े  अयोध्या: दिगंबर अखाड़ा में दिवंगत परमहंस रामचंद्रदास की स्मृति में पांच दिवसीय रामकथा का शुभारंभ

Spread the love
  • Related Posts

    अयोध्या- नागेश्वरनाथ मंदिर में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़।

    Spread the love

    Spread the love नागपंचमी पर नागेश्वरनाथ मंदिर में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़।सरयु स्नान कर शिव मंदिरों में चल रहा है जलाभिषेक का दौर।नागेश्वरनाथ में सुबह 3:00 से ही शुभ…


    Spread the love

    रजत हिंडोले पर विराजे रामलला, श्रद्धालुओं को झूले पर होंगे रामलला के दिव्य दर्शन।

    Spread the love

    Spread the loveसावन के पावन महीने में मंगलवार से अयोध्या के नव्य-भव्य राम मंदिर में झूलनोत्सव की शुरुआत हुई। ट्रस्ट की ओर से गर्भगृह परिसर को विशेष रूप से फूलों…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *