राज्य में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद अगर आप शहर में चोरी-छिपे शराब पी रहे हैं तो हो जाएं सावधान ।।

Spread the love

कसबा पुलिस को मिली ब्रेथ_एनालाइजर_मशीन, शराब पीने वालों कि होगी जांच शनिवार को जिला प्रशासन पूर्णिया द्वारा कसबा पुलिस को ब्रेथ एनालाइजर मशीन उपलब्ध करवा दी गई है।
दरअसल शराबबंदी पूर्ण रूप से लागू होने के बाद सीमावर्ती इलाके के नशेड़ी बंगाल और नेपाल जाकर शराब पीने लगे हैं. ऐसी स्थिति में पुलिस नशेड़ियों की जांच के लिए मशीन का इस्तेमाल करेगी ।बताते चलते हैं कि ऐसे में अगर आपकी चाल मतवाली है या फिर वाहन की रफ्तार असामान्य है तो फिर गंध की पड़ताल को तय मानिए। पुलिस आपके मुंह के पास मशीन सटाएगी और आपके श्वांस छोड़ते ही यह स्पष्ट हो जाएगा कि पूर्ण शराब बंदी लागू होने आप सुरूर में हैं या नहीं।अब कसबा पुलिस शहर की सड़कों पर शराब पीकर घूमने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।अभी आम तौर पर पुलिस शक होने पर राह चलते लोगों की कमर टटोलती रही है, उसे कट्टा और हथियारों की तलाश रहती है, लेकिन अब वह बॉडी की जांच के साथ मुंह की भी जांच करेगी।
विशेष जानकारी देते हुए कसबा थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि अब शराबी पुलिस की नजरों से नहीं बचेंगे. पुलिस शराब पीकर घूमनेवालों की मशीन से जांच करेगी. ब्रेथ एनालाइजर मशीन नशेड़ियों की जुबान पर लगाते ही बतायेगी कि कितनी मात्रा में अलकोहल ली गयी है. शराब का सेवन करनेवालों की तत्काल गिरफ्तारी भी होगी. इसमें उत्पात अधिनियम के तहत पांच साल तक का सजा का प्रावधान है.


Spread the love
और पढ़े  एमिकस क्यूरी- S C में एमिकस क्यूरी की बड़ी सलाह, यौन संबंध के लिए सहमति की आयु 18 से घटाकर 16 वर्ष करने को कहा
  • Related Posts

    राजकुमार राव : पुराने कानूनी विवाद में अभिनेता राजकुमार को मिली जमानत, कोर्ट पहुंचकर किया था सरेंडर

    Spread the love

    Spread the love   बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव अब अपने एक पुराने कानूनी विवाद को लेकर सुर्खियों में आ गए है। अभिनेता को आठ साल पुराने एक मामले में पंजाब…


    Spread the love

    क्रेडिट सुईस वेल्थ रिपोर्ट के अनुसार 10 साल में 300% अरबपति बढ़े, 50 फीसदी घटी जनता की आमदनी..

    Spread the love

    Spread the loveभारत में आर्थिक विकास की रफ्तार भले ही तेज हो, लेकिन उससे लाभ उठाने वाले लोगों का दायरा सीमित होता जा रहा है। क्रेडिट सुईस वेल्थ रिपोर्ट और…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *