चम्पावत /मेलाघाट सिसैया : कांग्रेस ने चौपाल लगाकर लोगों की सुनी समस्याएं

Spread the love

चम्पावत जिले के खटीमा तहसील के सीमांत मेलाघाट-सिसैया में देश के प्रथम एवं पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती की पूर्व संध्या पर कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष भुवन कापड़ी, ब्लॉक अध्यक्ष बाबी राठौर, दीपक कुमार,राहुल कुमार व संजीव पासवान के नेतृत्व में चौपाल लगाकर जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर तथा पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके योगदान को याद गया। वहीं सीमांत क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुनकर निराकरण का आश्वासन दिया गया। वहीं इस दौरान भुवन कापड़ी ने क्षेत्र के वृद्ध व्यक्तियों एवं पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया। साथ ही भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महिला अत्याचार व किसानों के साथ अत्याचार से अवगत कराकर 2022 के चुनाव में भाजपा सरकार को उखाड़कर भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनाने का भी संकल्प लिया गया। इस दौरान वरिष्ठ कार्यकर्ता राहुल कुमार ने बताया कि पिछले लगभग 50 वर्षों के दरमियान हमारे यहां कुछ भी विकास नहीं हो पाया है। उन्होंने कांग्रेस द्वारा आयोजित चौपाल कार्यक्रम में भूमि, आवास, सड़क, पानी निकासी हेतु नाली तथा पुलिया संबंधी समस्याओं के निराकरण की मांग उठाई। वहीं कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष भुवन कापड़ी ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती की पूर्व संध्या पर आज मेलाघाट में चौपाल लगाकर जनसंवाद कार्यक्रम किया गया। पूरे प्रदेश में 13 नवंबर से 15 नवंबर तक दूरदराज व ग्रामीण अंचलों में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से जनता की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा साथ ही उन्होंने बताया कि जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए सबको आगे आकर संकल्प लेना होगा।

और पढ़े  उत्तराखंड: उपराष्ट्रपति के इस्तीफे पर कांग्रेस नेता हरीश रावत का बयान, बोले- दो लोग ही बता सकते हैं असली वजह

Spread the love
  • Related Posts

    देहरादून: पंचायत चुनाव के पहले चरण में महिलाओं ने जमकर किया मतदान, दूसरे चरण के लिए आज थम गया चुनावी शोर

    Spread the love

    Spread the love     त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में महिलाओं ने जमकर वोटिंग की। अब राज्य निर्वाचन आयोग दूसरे चरण के मतदान की तैयारी में जुट गया…


    Spread the love

    मोटाहल्दु: गौला नदी में डूबने से 2 छात्रों की मौत, शव बरामद, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

    Spread the love

    Spread the love   गौला नदी में नहाने गए कक्षा 9वीं और कक्षा 10वीं के दो छात्र मंगलवार की रात डूब गए। बुधवार की सुबह दोनों का शव पांच घंटे…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *