

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि विकास उनकी सरकार की प्राथमिकता है। अगर विकास के रास्ते में किसी ने रोड़ा अटकाने की कोशिश की या किसी गरीब की जमीन कब्जाई तो उसको इसकी भरपाई करनी पड़ेगी। उसके लिए सरकार का बुलडोजर तैयार है। गरीब की जमीन पर कब्जा करने वालों से सरकार सख्ती से निपटेगी।
मुख्यमंत्री सोमवार को महात्मा गांधी स्टेडियम में लगभग 63.59 करोड़ की जिले की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। अपने संबोधन में उन्होंने विपक्ष के किसी नेता का नाम नहीं लिया लेकिन परोक्ष रूप से सपा सांसद आजम खां उनके निशाने पर रहे। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में गरीबों की जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। रामपुर में भी 640 हेक्टेयर जमीन मुक्त कराई गई है।
सीएम ने कहा कि सरकार अगर माफिया और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करती है तो विपक्ष के नेताओं को अच्छा नहीं लगता है। विपक्ष समाज को जाति और धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश कर रहा है। विपक्ष लोगों को भड़काने का कार्य कर रहा है। किसानों को भी विपक्ष के नेता ही भड़का रहे हैं। प्रदेश सरकार ने बिना किसी भेदभाव के सभी जाति और मत के लोगों को योजनाओं का लाभ दिया है।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में विपक्ष के नेता अपने घरों में दुबके बैठे थे। अपने कार्यकर्ताओं का हाल पूछने भी नहीं निकले। प्रदेश सरकार ने कोरोना को हराने के लिए लोगों का फ्री में इलाज करवाया, उनकी जांच भी फ्री में हुई, वैक्सीन भी फ्री में लगी। कटाक्ष करते हुए बोले, जो जेल में थे उनको भी ठीक करवाया। यह कहते समय शायद उनका इशारा सीतापुर जेल में बंद सांसद आजम खां की ओर था।
सीएम ने कहा कि रामपुर के लोगों ने धैर्य के साथ अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी है, इसके लिए मैं यहां के लोगों को बधाई देता हूं । सीएम ने रामपुर के लोगों से वादा किया कि यहां विकास की गति थमने नहीं दी जाएगी।
इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं के 20 लाभार्थियों को चेक, आवास की चाबी, नियुक्तिपत्र और प्रमाणपत्र सौंपे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, जिले के प्रभारी मंत्री ब्रजेश पाठक और जलशक्ति राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख सहित तमाम जनप्रतिनिधि और पार्टी पदाधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे।