उत्तराखंड : धामी सरकार का दिवाली पर 35 हजार से ज्यादा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मानदेय बढ़ोतरी का मिला तोहफा..

Spread the love

उत्तराखंड सरकार ने 35 हजार से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दीपावली पर मानदेय बढ़ोतरी का तोहफा दिया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का 1800 रुपये एवं मिनी व सहायिकाओं का 1500 रुपये मानदेय बढ़ाया गया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर इसका शासनादेश भी जारी कर दिया गया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सीएम आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री का आभार जताया और ढोल नगाड़ों की धुन के साथ खुशी का इजहार किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाने का आश्वासन दिया था। सीएम ने आश्वासन दिया था कि दीपावली से पहले सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के हित में निर्णय लेगी। जबकि महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य की ओर से भी इसके लिए प्रयास किए जा रहे थे। उनका कहना था कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानजनक मानदेय दिया जाएगा।
हालांकि पूर्व में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय मात्र 500 रुपये बढ़ाए जाने का प्रस्ताव था, लेकिन सरकान ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 7500 रुपये से बढ़ाकर 9300 रुपये, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 4550 रुपये से बढ़ाकर 6250 एवं सहायिकाओं का मानदेय 3550 रुपये से बढ़ाकर 5250 रुपये किया है। शासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि मानदेय वृद्धि की दरें जीओ जारी होने की तिथि से ही लागू होंगी।

इनको मिलेगा लाभ
प्रदेश में 14947 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, 14947 सहायिका एवं 5120 मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं। प्रदेश सरकार की ओर से जिनके मासिक मानदेय को बढ़ाया गया है। आदेश में कहा गया है कि राज्यपाल की ओर से मासिक मानदेय को मंजूरी दी गई है।

और पढ़े  देहरादून में छांगुर ने फैलाया था धर्मांतरण का बड़ा जाल, दूसरा मुकदमा दर्ज, पाकिस्तान से जुड़े तार

Spread the love
  • Related Posts

    उत्तराखंड पंचायत चुनाव: 2 बजे तक 41.95 प्रतिशत मतदान हुआ, मतदान जारी..

    Spread the love

    Spread the love  उत्तराखंड के 49 विकासखंडों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में 68% मतदान हुआ। आज प्रदेश में दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है। 14751 प्रत्याशी…


    Spread the love

    देहरादून- धर्मांतरण के कानून को और सख़्त करेगी राज्य की धामी सरकार, पुलिस मुख्यालय स्तर पर गठित होगी एसआईटी

    Spread the love

    Spread the love     धर्मांतरण के कानून को धामी सरकार और सख्त बनाएगी। सचिवालय में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड सीमांत…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *