दुखद खबर : दिग्गज अभिनेता सत्यजीत का 72 वर्ष की आयु में निधन ।

Spread the love

दक्षिण भारतीय फिल्म जगत के दिग्गज अभिनेता सत्यजीत का रविवार सुबह निधन हो गया। सत्यजीत ने बेंगलुरु के एक अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली। वह 72 वर्ष के थे। अभिनेता लंबे समय से बढ़ती उम्र के वजह से बीमारी थे। उनके परिवार में दो बेटे और एक बेटी है।
बीते दिनों, अभिनेता सत्यजीत को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उनका इलाज बोरिंग अस्पताल में चल रहा था। यहां पर अभिनेता काफी समय से आईसीयू में भर्ती थे, लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं आ रहा था। सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार को अभिनेता की तबीयत बिगड़ने की बाद उनका डायलिसिस किया गया था। इस दौरान उनकी हृदय गति कम हो गया थी। आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
सत्यजीत के निधन के बाद राजनेता सुमलता अंबरीश ने फेसबुक पर पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘वरिष्ठ अभिनेता सत्यजीत के जाने से बहुत दर्द है। एक कलाकार के रूप में, उन्होंने मंडयादा गंडू सहित 650 से अधिक फिल्मों में अभिनय करके अपने प्रशंसकों का मनोरंजन किया। मैं प्रार्थना करती हूं कि, उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति मिले।’

अभिनेता सत्यजीत का असली नाम सैयद निजामुद्दीन है। उन्हें छोटी उम्र से ही अभिनय का शौक था और उन्होंने 650 से अधिक कन्नड़ फिल्मों में अभिनय किया है। उन्होंने अपनी अधिकांश फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाने के लिए प्रशंसा प्राप्त की। उन्होंने ‘अरुण राग’, ‘एंथम थीरपू’, ‘रानारंगा’, ‘नम्मुरा राजा’, ‘युद्धकांड’, ‘इंद्रजीत’, ‘नाममूरा हम्मीरा’, ‘पुलिस लॉकअप’ जैसी फिल्मों में काम किया है। हालांकि, तबीयत खराब होने के कारण वह कई सालों से एक्टिंग से दूर रहे थे।

और पढ़े  हार्ट अटैक आने से पहले ही मिल जाएगा अलार्म, ये टेस्ट बता देंगे कहीं आपको भी तो नहीं है खतरा?

Spread the love
  • Related Posts

    किरेन रिजिजू: रिजिजू की विपक्ष को दो टूक, संसद में ‘लक्ष्मण रेखा’ पार न करने की दी चेतावनी, कहा- पाकिस्तान की भाषा न बोलें

    Spread the love

    Spread the love   आज लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा से पहले केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष से लोकसभा में चर्चा के दौरान लक्ष्मण रेखा पार…


    Spread the love

    आज सावन का तीसरा सोमवार: अवसानेश्वर मंदिर में हादसा, 2 को मौत ने आगोश में लिया,7 की हालत नाजुक…38 घायल

    Spread the love

    Spread the love यूपी के बाराबंकी में रविवार की आधी रात अवसानेश्वर मंदिर में बड़ा हादसा हो गया। मंदिर के बाहर गैलरी में टिन शेड में लगे लोहे के पोल…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *