अयोध्या- राजनाथ सिंह- राम नगरी आकर अभिभूत हूं,रक्षा मंत्री बोले- आज अयोध्या में धर्म की ध्वजा लहरा रही है

Spread the love

ज रामलला की प्रतिष्ठा द्वादशी धूमधाम से मनाई जा रही है। दो वर्ष पूर्व आज ही के दिन ही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। इस अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच रामलला का अभिषेक किया गया। यज्ञ, हवन और पूजन की परंपरागत विधियां संपन्न हो रही हैं।

 

इस पावन भूमि पर आकर मैं बहुत अभिभूत हूं- रक्षा मंत्री

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सियावर रामचंद्र की जयघोष के साथ अपना संबोधन शुरू किया। इस मौके पर रक्षा मंत्री ने कहा कि आज इस पावन भूमि पर आकर मैं बहुत अभिभूत हूं। आज मुझे सब कुछ मिल गया। आज से दो वर्ष पूर्व प्रभु श्रीराम 500 वर्षों के इंतजार के बाद भव्य मंदिर में विराजमान हुए थे। रामलला का यह मंदिर हजारों वर्षों तक भगवान श्रीराम के जीवन का गुणगान करता रहेगा। राम मंदिर बनना दुनिया के ग्रैंड नैरेटिव में से एक है। राम मंदिर से बड़ा आंदोलन, दुनिया में दूसरा आंदोलन नहीं हुआ। आज हमारे ध्वज समंदर पार भी गगन से बातें कर रहे हैं। अयोध्या में धर्म की ध्वजा लहरा रही है। आज डबल इंजन की सरकार के नेतृत्व में अयोध्या ंआगे बढ़ रही है। सोलर सिटी, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं के साथ अयोध्या विकास की अग्रिम पंक्ति में खड़ा है। धर्म, कर्तव्य, नीति और मर्यादा के कोई साक्षात स्वरूप हैं तो वह हमारे राम हैं। राम धर्क के रक्षक ही नहीं धर्म के अनुशीलक भी हैं। राम वह चेतना है जो मनुष्य को मनुष्य बनाए रखती है। जहां किसी ने आखिरी आशा छोड़ी नहीं, वहां राम हैं।

और पढ़े  रेल से चारधाम के सफर के लिए करना होगा 2028 तक इंतजार, 2 साल बढ़ी समय सीमा, रेलवे जीएम ने किया निरीक्षण

 

अयोध्या ने रामजन्मभूमि आंदोलन के कई परिणाम देखे

सीएम योगी ने सियावर रामचंद्र की जय, भारत माता की जय और वंदे भारत के उद्घोष के साथ अपना संबोधन शुरू किया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत के बाद रामजन्मभूमि आंदोलन के कई परिणाम अयोध्या ने देखे। कुछ लोगों ने तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति के खातिर रामनगरी को युद्ध का मैदान बना दिया था। पिछली सरकार ने अयोध्या को लहूलुहान करने का प्रयास किया। लेकिन, जहां की रक्षा हनुमान जी कर रहे हों, वहां भूत पिशाच निकट नहीं आवे। 2005 में जब आतंकियों ने हमले की कोशिश की थी, तब पीएसी जवानों ने ठक..ठक…ठक करके उन्हें मार गिराया था। पिछले पांच वर्ष में 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालु अयोध्या आए। पिछली सरकार में बिजली, पानी, सड़क… कनेक्टिविटी नहीं थी। लोग यहां आते नहीं थे। लेकिन, अब सारी सुविधाएं हैं। अब तो जी राम जी की योजना भी आ गई है, जो रोजगार का सबसे बड़ा माध्यम होगा। अब कोई भी श्रद्धालु आता है तो यहां से अभिभूत होकर जाता है। मंदिर यात्रा का विराम नहीं, यात्रा की शुरुआत है। अंत में सीएम ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए अपनी बात समाप्त की।

 

रक्षा मंत्री और सीएम ने जटायु टीला और कुबेर टीला का किया भ्रमण

रामलला की प्रतिष्ठा द्वादशी पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ ने राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में जटायु टीला और कुबेर टीला का दौरा किया।

राम लला की प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी पर पीएम मोदी ने देश के लिए की प्रार्थना

राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ पर पीएम मोदी ने प्रभु से प्रार्थना की। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘मेरी कामना है कि मर्यादा पुरुषोत्तम की प्रेरणा हर देशवासी के हृदय में सेवा, समर्पण और करुणा की भावना को और प्रगाढ़ करे, जो समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का सशक्त आधार भी बने’।

और पढ़े  राम नगरी में बिखरी प्रकाशोत्सव की छटा

Spread the love
  • Related Posts

    उन्नाव दुष्कर्म कांड: मार्मिक चिट्ठी पर बोली पीड़िता – सेंगर की बेटी मेरी बहन…वह मेरा भी दर्द समझें

    Spread the love

    Spread the love   उन्नाव जिले में पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर की छोटी बेटी की एक्स पर पोस्ट की गई मार्मिक चिट्ठी और बड़ी बेटी की ओर से दुष्कर्म के…


    Spread the love

    अयोध्या- रामलला का अभिषेक आज- अनुष्ठान में शामिल होंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, CM योगी के साथ करेंगे ध्वजारोहण

    Spread the love

    Spread the love     श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्रतिष्ठा द्वादशी के अवसर पर बुधवार को रामलला का भव्य अभिषेक होगा। इस विशेष धार्मिक अनुष्ठान में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह…


    Spread the love