प्रधानमंत्री मोदी ने लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का किया लोकार्पण,बीजेपी व संघ की गैलरियों का किया अवलोकन

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र प्रेरणा स्थल पहुंच चुके हैं। जहां पर उन्होंने स्थल का भ्रमण और अवलोकन किया। अब से कुछ ही देर में वह स्थल का लोकार्पण करेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

भाजपा व जनसंघ के गलियारे का अवलोकन किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम स्थल पहुंचने के बाद भारत माता की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने भाजपा व जनसंघ के गलियारे का अवलोकन किया। इस गलियारे में जनसंघ और भाजपा की पूरी यात्रा को तस्वीरों के माध्यम से दिखाया गया है। इसके बाद पीएम मोदी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी गैलरी का भ्रमण किया। इस गैलरी में डॉ. मुखर्जी के जीवन से जुड़े हुए विभिन्न चित्र और प्रतीक चिह्न रखे गए हैं।

आयोजन स्थल पहुंचे पीएम मोदी, प्रतिमाओं का किया अवलोकन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ स्थित बसंत कुंज योजना पहुंच चुके हैं। यहां पहुंचने पर उन्होंने राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर लगी प्रतिमाओं का अवलोकन किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हो रहा इंतजार

आयोजन स्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंतजार हो रहा है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व भाजपा के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

65 एकड़ में फैला हुआ है राष्ट्र प्रेरणा स्थल, प्रतिमाओं के निर्माण पर खर्च हुए 21 करोड़

  • प्रेरणा स्थल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की 65 फीट ऊंची भव्य कांस्य प्रतिमाएं लगी हैं।
  • राष्ट्र प्रेरणा स्थल 65 एकड़ में फैला है और इसके निर्माण पर 232 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इसका निर्माण दिसंबर 2022 में शुरू हुआ था।
  • पंडित दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा का निर्माण प्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार ने किया है जिन्होंने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण किया था।
  • डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का निर्माण मूर्तिकार माटू राम ने पूरा किया है।
  • तीनों विभूतियों की प्रतिमाओं के निर्माण पर 21 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।
और पढ़े  अयोध्या- रामलला का अभिषेक आज- अनुष्ठान में शामिल होंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, CM योगी के साथ करेंगे ध्वजारोहण

Spread the love
  • Related Posts

    अयोध्या- राजनाथ सिंह- राम नगरी आकर अभिभूत हूं,रक्षा मंत्री बोले- आज अयोध्या में धर्म की ध्वजा लहरा रही है

    Spread the love

    Spread the loveआज रामलला की प्रतिष्ठा द्वादशी धूमधाम से मनाई जा रही है। दो वर्ष पूर्व आज ही के दिन ही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। इस अवसर…


    Spread the love

    उन्नाव दुष्कर्म कांड: मार्मिक चिट्ठी पर बोली पीड़िता – सेंगर की बेटी मेरी बहन…वह मेरा भी दर्द समझें

    Spread the love

    Spread the love   उन्नाव जिले में पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर की छोटी बेटी की एक्स पर पोस्ट की गई मार्मिक चिट्ठी और बड़ी बेटी की ओर से दुष्कर्म के…


    Spread the love