ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या पूर्वांचल के गैंग की पश्चिम में दस्तक हो चुकी है, क्योंकि लखनऊ एसटीएफ का भी दावा है कि सिराज यहां पर बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।
लखनऊ एसटीएफ की तरफ से जारी प्रेस नोट में स्पष्ट तौर पर लिखा है कि सिराज यहां पर छिपा हुआ था, जो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। लखनऊ से सहारनपुर की दूरी करीब 700 किमी दूर है।
हैरानी की बात यह है कि लखनऊ एसटीएफ को यह पता चल गया कि सिराज यहां पर छिपा हुआ है, लेकिन स्थानीय पुलिस को कुछ नहीं पता चला। आए दिन कई-कई मुठभेड़ करने वाली तेज तर्रार स्थानीय पुलिस की नजरों से इतना बड़ा कुख्यात बदमाश कैसे चूक गया।
अब स्थानीय पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह होगी कि आखिर पूर्वांचल के जिलों में सक्रिय रहने वाला मुख्तार अंसारी गैंग का शार्प शूटर सिराज यहां किसके संपर्क में था। उसे किसने और किस लालच में पनाह दे रखी थी।
आखिर यहां पर ऐसी कौन सी बड़ी वारदात होनी थी, जिसके लिए पूर्वांचल के गैंग के शूटर को यहां पर आना पड़ा। इसके अलावा मुठभेड़ के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर भागा सिराज का वह साथी कौन था? इसका भी जवाब अभी किसी के पास नहीं है।
मुख्तार अंसारी गैंग का एक लाख का इनामी शार्प शूटर सिराज ढेर
सहारनपुर। गंगोह-शेरमऊ मार्ग पर गांव सलारपुरा के पास लखनऊ एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश सिराज अहमद सिराज ढेर हो गया। सुल्तानपुर जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र के लोलेपुर गांव का रहने वाला सिराज पूर्वांचल के कुख्यात माफिया डॉन मुख्तार अंसारी गैंग का शार्प शूटर था, जो हत्या समेत 30 से अधिक संगीन मुकदमों में वांछित था।
6 अगस्त 2023 को सुल्तानपुर देहात कोतवाली क्षेत्र के भूलकी चौराहे पर दिनदहाड़े अधिवक्ता आजाद अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। तभी से वह एसटीएफ के निशाने पर था। लखनऊ एसटीएफ को सूचना मिल रही थी कि पिछले कुछ दिनों से सिराज पंजाब-हरियाणा के बार्डर से आकर गंगोह क्षेत्र में छिपा हुआ है। इसके बाद से एसटीएफ की टीम यहां पर सक्रिय थी।
रविवार सुबह करीब छह बजे टीम ने सलारपुरा गांव के पास बाइक पर सवार सिराज को घेर लिया। सिराज ने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। एसटीएफ की जवाबी कार्रवाई में सिराज की छाती में गोली लगने से वह घायल हो गया। इसके बाद उसे अस्पताल में लाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई। लखनऊ एसटीएफ एसपी अवनेश्वर श्रीवास्तव के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
बदमाश के पास से एक बाइक, 30 बोर और 32 बोर की दो पिस्टल, भारी मात्रा में जिंदा कारतूस, चार मोबाइल, दो वाईफाई डोंगल और आधार कार्ड समेत अन्य कागजात बरामद हुए। एसटीएफ के अधिकारियों के अनुसार, सिराज गंगोह क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से यहां पर आया था। वह मुख्तार अंसारी गैंग का शार्प शूटर था। सिराज पर पहले 25 हजार का इनाम रखा गया था, जो बाद में बढ़ाकर एक लाख कर दिया गया था।
लखनऊ एसटीएफ इनामी बदमाश सिराज के पीछे लगी हुई थी। मुठभेड़ के दौरान वह मारा गया। इस मामले में पूरी कार्रवाई लखनऊ एसटीएफ कर रही है– आशीष तिवारी, एसएसपी