प्रयागराज- प्रतापगढ़ से जिला बदर हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या, जेल से छूटकर आया था बाहर

Spread the love

 

ऊआइमा इलाके के ग्राम कंचनपुर में मंगलवार की देर रात हिस्ट्रीशीटर अफसार अहमद (48) की तीन गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसमें एक गोली पैर, पेट और सिर में लगी है। मृतक प्रतापगढ़ से जिला बदर था। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। मऊआइमा थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की धारा में एफआईआर दर्ज कर ली है।मूलरूप से प्रतापगढ़ के थाना देल्हूपुर के गांव जद्दोपुर निवासी अफसार अहमद अपने ससुराल मऊआइमा के मरखामऊ में रहता था।

 

मंगलवार देर रात अफसार किसी काम से बाइक से जा रहा था। कंचनपुर के पास फोरलेन पर पहुंचते ही बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी, जिसमें एक गोली पैर, पेट और सिर में लगी। आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मऊआइमा थाना पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची।

 

इस दौरान अफसार रोड किनारे लहुलूहान हालत में पड़ा था। आसपास के लोगों की मदद से उसे स्वरूप रानी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, पुलिस को मौके से दो खोखा बरामद हुआ है। जांच में सामने आया है कि अफसार अहमद मऊआइमा थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश था और वह प्रतापगढ़ से जिला बदर हुआ था। 

पुलिस को अफसार के विरोधियों पर आशंका

जांच में पता चला कि अफसार अक्सर सफारी गाड़ी से चलता था, लेकिन मंगलवार को वह बाइक से जा रहा था। रात करीब नौ बजे के करीब कंचनपुर चौराहे से पहले से घात लगाए बैठे दो से तीन बदमाशों ने उसे रोक लिया। इसके बाद उस पर गोलियां बरसा दीं। वहीं, पुलिस ने उसके विरोधियों पर हत्या की आशंका जताई है। बहरहाल, पुलिस प्रतापगढ़-प्रयागराज हाईवे और आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है। वहीं, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

और पढ़े  10 रुपये का ऑनलाइन गेम-739 करोड़ की कमाई, 329 करोड़ की GST चोरी, दो गिरफ्तार, बड़ा ऑनलाइन स्कैम उजागर

हाल में जेल से छूटकर आया था बाहर मृतक

जांच में पता चला कि अफसार अहमद अपने साथियों के साथ गांव मरखामऊ निवासी हिस्ट्रीशीटर बदमाश मोहम्मद नसीम को 19 जनवरी 2024 को गोली मारी थी। 20 जनवरी को हिस्ट्रीशीटर बदमाश मोहम्मद नसीम की मौत हो गई। जिसमें अफसार अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इन दिनों वह जेल से जमानत पर रिहा हुआ था। मऊआइमा थाना प्रभारी पंकज अवस्थी ने बताया कि अफसार की मौत हो चुकी है। परिजनों की तहरीर पर विधिक कार्रवाई की जा रही है, जल्द ही बदमाशों को दबोच लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि अफसार के खिलाफ 10 से ज्यादा एफआईआर दर्ज थी।

पुरानी रंजिश के कारण हत्या की आशंका है, परिजनों का बयान दर्ज करने के बाद मामले जांच की जाएगी। घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं, जल्द ही आरोपियों की पहचान कर दबोच लिया जाएगा। – कुलदीप सिंह गुनावत, डीसीपी गंगानगर


Spread the love
  • Related Posts

    UP: राहुल के खिलाफ केस की सुनवाई अब लखनऊ की अदालत में होगी, HC ने केस ट्रांसफर की अर्जी मंजूर की

    Spread the love

    Spread the loveलखनऊ राहुल गांधी के खिलाफ रायबरेली में चल रहे एक मामले को लखनऊ ट्रांसफर किया जाएगा। अब इस मामले की सुनवाई लखनऊ की विशेष अदालत में होगी। इसके…


    Spread the love

    13 लोग जिंदा जल गए, 100 की टूट गईं हड्डियां..नहीं निकल पाए आपातकालीन खिड़की से, हादसे की स्टोरी…

    Spread the love

    Spread the loveयमुना एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 127 पर घने कोहरे में दृश्यता शून्य ही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सुबह लगभग पौने चार बजे सबसे पहले एक अर्टिगा कार स्विफ्ट डिजायर…


    Spread the love