सिम बाइंडिंग: क्या है सिम बाइंडिंग जिसकी चर्चा इन दिनों सबसे अधिक? जानें आपके Whatsapp और बाकी एप पर कैसे पडे़गा असर

Spread the love

 

 

गर यूं कहा जाए कि आज का समय तकनीक का है तो शायद इसमें कोई दो राय न हो? समय-समय पर नई तकनीक आती है और हमारे जीवन को बदल देती है। बात अगर मोबाइल की करें तो आज हम लैंडलाइन से स्मार्टफोन तक का सफर तय कर चुके हैं और हो सकता है कि आने वाले वर्षों में वर्षों में ये चीजें और बदल सकती है।

वहीं, बात अगर मोबाइल की है तो इन दिनों आपने सिम बाइंडिंग को लेकर काफी चर्चा सुनी होगी? लगभग हर दूसरा व्यक्ति सिम बाइंडिंग की बात कर रहा है, लेकिन ऐसा क्यों और आखिर ये सिम बाइंडिंग क्या है? वहीं, इसका असर व्हाट्सएप एप और बाकी एप पर क्या पड़ सकता है? तो चलिए जानते हैं इस बारे में। 

 

सवाल: क्यों हो रही है सिम बाइंडिंग (Sim Binding) की चर्चा?
जवाब:
दरअसल, हाल ही में दूरसंचार विभाग ने व्हाट्सएप, सिग्नल, टेलीग्राम, स्नैपचैट जैसे कई एप के लिए सिम बाइंडिंग लागू करने के निर्देश दिए हैं। इस नियम को ब्रॉडबैंड इंडिया फोरम यानी बीआईएफ ने समस्याजनक बताया है। जबकि, सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया यानी सीओएआई ने इस फैसले का स्वागत किया है। हालांकि, इंस्टैंट मैसेजिंग एप इसे लेकर जरूर चिंता में है।

 

सवाल: होता क्या है सिम बाइंडिंग? (What is SIM binding?)
जवाब:
आपके मन में ये जरूर चल रहा होगा कि सिम बाइंडिंग होता क्या है? तो आसान भाषा में आपको बता दें कि जैसे, यूपीआई एप का इस्तेमाल करने के लिए आपके मोबाइल में सिम कार्ड होना जरूरी होता है। इसे ही सिम बाइंडिंग कहा जाता है यानी आप जो एप चला रहे हैं और उसमें जो मोबाइल नंबर लिंक है वो आपके उसी सिम हो जिसमें एप चल रही है और नंबर एक्टिव हो।

और पढ़े  सर्वेक्षण में चौंकाने वाली जानकारी- सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, 12–13 साल में ही नशे की चपेट में आने लगते हैं बच्चे, जानें...

 

सवाल: नियम कब होगा लागू?
जवाब:
मैसेजिंग और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को इस नए नियम को लागू करने के लिए 90 दिनों का समय दिया गया है। ऐसे में समझा जा सकता है कि फरवरी 2026 तक ये नियम लागू हो जाएगा।

 

सवाल: क्यों लागू किया जा रहा है सिम बाइंडिंग को? 
जवाब:
सिम बाइंडिंग को संबंधित विभाग द्वारा इसलिए लागू किया जा रहा है ताकि तेजी से बढ़ रहे पैसों के फ्रॉड्स को रोका जा सके। आए दिन घटनाएं सामने आती हैं जिनमें लोगों को हैकर्स सिस्टम के लूप-होल्स का फायदा उठाकर नए तरीके से ठगने का काम करते हैं। पर जब सिम बाइंडिंग लागू हो जाएगा तो सिम स्वैप करके इंस्टैंट मैसेजिंग एप को एक्सेस नहीं किया जा सकेगा और फ्रॉड की घटनाओं को रोकने में काफी मदद मिल सकती है।

 

सवाल: क्या आपको दिक्कत होगी सिम बाइंडिंग से?
जवाब:
 अगर आपके मन में ये चल रहा है कि सिम बाइंडिंग से आपको कोई दिक्कत होगी, तो इसका जवाब है नहीं। यूजर्स को कोई दिक्कत नहीं होगी बल्कि इस नियम से आपको फायदा ही मिलेगा। आपके ई-कॉमर्स, सोशल मीडिया समेत बाकी अकाउंट सुरक्षित रहेंगे और आपके बिना कोई इन्हें एक्सेस नहीं कर पाएगा।


Spread the love
  • Related Posts

    भारत ने बांग्लादेश के उच्चायुक्त को किया तलब, ढाका में भारतीय मिशन की सुरक्षा पर जताई चिंता

    Spread the love

    Spread the loveविदेश मंत्रालय ने बुधवार को भारत में बांग्लादेश के उच्चायुक्त रियाज हामिदुल्लाह को तलब किया। उन्हें बांग्लादेश में बिगड़ते सुरक्षा माहौल पर भारत की गहरी चिंताओं से अवगत…


    Spread the love

    भारत में आम लोगों के हाथ आएंगे परमाणु उपकरण?- सिविल न्यूक्लियर कानून में बदलाव का प्रस्ताव, जानें…

    Spread the love

    Spread the loveकेंद्र सरकार ने लोकसभा में सिविल न्यूक्लियर कानून में बदलाव का प्रस्ताव रखा है। इसके जरिए सरकार अब परमाणु ऊर्जा पर सरकार का एकाधिकार खत्म करने की तैयारी…


    Spread the love