देहरादून- अच्छी खबर…आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सेवानिवृत्ति पर मिलेंगे 1 लाख रुपये,दिए निर्देश

Spread the love

 

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नए वित्तीय वर्ष से सेवानिवृत्ति पर न्यूनतम एक लाख रुपये की सहायता राशि मिलेगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संगठनों के साथ इस पर सहमति बनने के बाद विभागीय मंत्री रेखा आर्या ने इसके निर्देश जारी कर दिए हैं।

सचिवालय स्थित एचआरडीसी सभागार में आयोजित बैठक में महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री ने कहा, वर्तमान में सेवानिवृत्ति पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 35 से 40 हजार रुपये दिए जा रहे हैं। इसे बढ़ाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से तीन सौ रुपये प्रतिमाह योगदान की आवश्यकता थी, इसलिए उनकी सहमति लेना भी आवश्यक था। अगले साल एक अप्रैल से जो भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सेवानिवृत्त होंगे, उन्हें इसका लाभ मिलेगा।

मंत्री ने बताया कि एकल महिला स्वरोजगार योजना के तहत अब तक छह जिलों से 504 प्रस्तावों को स्वीकृति दी जा चुकी है। अन्य जिलों के आवेदनों पर अभी प्रक्रिया चल रही है। बताया, स्वीकृत 504 आवेदकों को धनराशि जारी करने के लिए जनवरी पहले सप्ताह में कार्यक्रम होगा। बैठक में नंदा गौरा योजना की भी समीक्षा की गई। मंत्री ने कहा, इस साल इस योजना के तहत अब तक 45 हजार से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है।

आवेदन की तारीख 20 दिसंबर तक है, इसलिए अभी आवेदन की संख्या और बढ़ सकती है। उन्होंने बैठक में 15 जनवरी के आसपास पात्र अभ्यर्थियों को पैसा जारी करने के निर्देश दिए। वहीं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की पदोन्नति पर उन्होंने कहा कि 88 पदों के लिए एक सप्ताह के भीतर विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी।

और पढ़े  हल्द्वानी: मुख्य अभियंता ने मानकों के विपरीत हो रहे निर्माण कार्य को तुड़वाया

वहीं, वृद्ध महिलाओं की सहायता के लिए एक योजना अगले साल शुरू की जानी है। इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इस योजना के लिए आठ करोड रुपये का फंड उपलब्ध है। बैठक में विभागीय सचिव चंद्रेश कुमार यादव, निदेशक बंसीलाल राणा, उपनिदेशक विक्रम सिंह, नीतू फुलेरा आदि उपस्थित रहे।


Spread the love
  • Related Posts

    टिहरी: बकरी लेकर जा रहे युवक पर 2 भालुओं ने किया हमला, हिम्मत से ऐसे बचाई अपनी जान

    Spread the love

    Spread the loveभालू के हमले से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे स्थानीय लोगों की मदद से श्री देव सुमन राजकीय उप जिला चिकित्सालय नरेंद्र नगर में…


    Spread the love

    तेज रफ्तार ने ली 4 की जान: ट्रक से टकराते ही उड़े कार के परखच्चे, वाहन काटकर निकाले क्षत-विक्षत शव

    Spread the love

    Spread the loveऋषिकेश में मनसा देवी मंदिर के रेलवे फाटक के पास हुए कार हादसे ने सबको झकझोर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार बेहद तेज रफ्तार में थी। हादसे से…


    Spread the love