होशियारपुर के कस्बा हरियाना में मंगलवार शाम को एक युवक को ताबड़तोड़ गोलियों से भून दिया गया। हरियाना के पेट्रोल पंप के पास आल्टो कार सवार ने स्कूटी पर जिम जा रहे युवक की कई गोलियां मारकर हत्या कर दी। हमलावर ने पहले युवक को 3-4 गोलियां मारी और वहां से कार समेत चला गया। गोली लगने से स्कूटी सवार युवक सड़क पर गिर गया। तब कार सवार हमलावर दोबारा वहां पहुंचा और फिर से युवक पर गोलियां चलाई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी मौके से फरार हो गया।
गोलियों की आवाज से इलाके में दहशत फैल गई। मृतक की पहचान गांव कंगमाई के रहने वाले अब्दुल के तौर पर हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। मृतक का शव कब्जे में लेकर अस्पताल भेजा गया है। पुलिस को घटनास्थल के गोलियों के आठ खोल बरामद हुए हैं।
मृतक के साथ जिम जा रहे जीत ने बताया कि वह और अब्दुल दोनों ही गांव कंगमाई के रहने वाले हैं। वह स्कूटी पर सवार होकर मंगलवार शाम करीब 4 बजे हरियाना में जिम जा रहे थे। जैसे ही वह पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो पीछे से एक आल्टो कार में सवार व्यक्ति ने उसके दोस्त अब्दुल पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। हमलावर ने उस पर पहले 3-4 फायर किए। गोली लगने से जब अब्दुल गिर गया तो कार सवार वापिस आया और उसने 4-5 फायर और किए, जिससे अबदुल की मौके पर ही मौत हो गई।
जीत ने बताया कि उनका किसी के साथ झगड़ा नहीं था और न ही किसी के साथ दुश्मनी थी। जानकारी अनुसार मृतक अब्दुल के पिता की मौत हो चुकी है और उसकी दो बहने हैं। अब्दुल की माता उत्तर प्रदेश में रहती है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विभिन्न पहलुओं पर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है और जांच के बाद ही सारे मामले संबंधी कुछ कहा जा सकता है। मृतक के शव को सिविल अस्पताल होशियारपुर के शव गृह में रखवाया गया है।







