आईपीएल 2026- कैमरन ग्रीन को KKR ने ₹ 25.20 करोड़ में खरीदा,रवि बिश्नोई राजस्थान में, 7.2 करोड़ की लगी बोली; पथिराना 18 करोड़ में केकेआर में शामिल

Spread the love

ईपीएल 2026 के लिए खिलाड़ियों की मिनी नीलामी आज हो रही है। कुल 77 उपलब्ध स्थानों के लिए सभी 10 फ्रेंचाइजी बोली लगा रही हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के पास सर्वाधिक पर्स उपलब्ध है।

 

अनकैप्ड बल्लेबाजों का सेट

  • अर्थव ताइडे 30 लाख रुपये आधार मूल्य। किसी ने नहीं खरीदा।
  • अनमोलप्रीत सिंह 30 लाख रुपये आधार मूल्य। किसी ने नहीं खरीदा।
  • अभिनव तेजराणा 30 लाख रुपये आधार मूल्य। किसी ने नहीं खरीदा।
  • अभिनव मनोहर 30 लाख रुपये आधार मूल्य। किसी ने नहीं खरीदा।
  • यश ढुल 30 लाख रुपये आधार मूल्य। किसी ने नहीं खरीदा।
  • आर्या देसाई 30 लाख रुपये आधार मूल्य। किसी ने नहीं खरीदा।

IPL Auction 2026 Live Updates: स्पिन गेंदबाजों का सेट

  • राहुल चाहर एक करोड़ रुपये आधार मूल्य। किसी ने नहीं खरीदा।
  • रवि बिश्नोई दो करोड़ रुपये आधार मूल्य। राजस्थान और सीएसके में दिखी होड़। बिश्नोई पर बोली पांच करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है। राजस्थान ने बिश्नोई पर छह करोड़ रुपये की बोली लगाई, लेकिन बीच में सनराइजर्स हैदराबाद ने नीलामी में एंट्री ली। आखिरकार राजस्थान ने बिश्नोई को 7.20 करोड़ रुपये में खरीदा।
  • महीश तीक्ष्णा दो करोड़ रुपये आधार मूल्य। किसी ने नहीं खरीदा।
  • मुजीब उर रहमान दो करोड़ रुपये आधार मूल्य। किसी ने नहीं खरीदा।
  • अकील हुसैन दो करोड़ रुपये आधार मूल्य। सीएसके ने दो करोड़ रुपये में लिया।

IPL Auction 2026 Live Updates: तेज गेंदबाजों का कैप

  • मैट हेनरी दो करोड़ रुपये का आधार मूल्य। फिलहाल किसी ने नहीं खरीदा।
  • आकाश दीप एक करोड़ रुपये का आधार मूल्य। फिलहाल किसी ने नहीं खरीदा।
  • जैकब डफी दो करोड़ रुपये का आधार मूल्य। आरसीबी ने आधार मूल्य दो करोड़ रुपये में खरीदा।
  • शिवम मावी 75 लाख रुपये का आधार मूल्य। फिलहाल किसी ने नहीं खरीदा।
  • गेराल्ड कोएट्जे दो करोड़ रुपये का आधार मूल्य। फिलहाल किसी ने नहीं खरीदा।
  • मथिशा पथिराना दो करोड़ रुपये का आधार मूल्य। दिल्ली और लखनऊ के बीच दिखी होड़। पथिराना के लिए बोली 13 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है। केकेआर ने पथिराना पर 16 करोड़ रुपये की बोली लगाई, लेकिन लखनऊ हार मानने के लिए तैयार नहीं दिखा। केकेआर ने 18 करोड़ रुपये की बोली लगाकर पथिराना को टीम में शामिल कराया।
  • स्पेंसर जॉनसन 1.50 करोड़ रुपये आधार मूल्य। फिलहाल किसी ने नहीं खरीदा।
  • एनरिच नॉर्त्जे दो करोड़ रुपये आधार मूल्य। लखनऊ ने दो करोड़ रुपये में खरीदा।
  • फजलहक फारूकी एक करोड़ रुपये आधार मूल्य। किसी ने नहीं खरीदा।
और पढ़े  IND vs SA 2nd T20: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 51 रन से हराया, हासिल की 1-1 की बराबरी,तिलक को छोड़कर अन्य बल्लेबाजों ने किया निराश

IPL Nilami 2026 Live: विकेटकीपर का सेट

  • केएस भरत 75 लाख रुपये का आधार मूल्य। फिलहाल किसी ने नहीं खरीदा।
  • क्विंटन डिकॉक एक करोड़ रुपये का आधार मूल्य। शुरुआत में मुंबई इंडियंस ने रुचि जताई और आधार मूल्य एक करोड़ रुपये में खरीदा।
  • रहमानुल्लाह गुरबाज 1.50 करोड़ रुपये का आधार मूल्य। फिलहाल किसी ने नहीं खरीदा।
  • जॉनी बेयरस्टो एक करोड़ रुपये का आधार मूल्य। फिलहाल किसी ने नहीं खरीदा।
  • जैमी स्मिथ दो करोड़ रुपये का आधार मूल्य। फिलहाल किसी ने नहीं खरीदा।
  • बेन डकेट दो करोड़ रुपये का आधार मूल्य। दिल्ली कैपटिल्स ने आधार मूल्य दो करोड़ रुपये में खरीदा।
  • फिल एलेन दो करोड़ रुपये का आधार मूल्य। केकेआर ने आधार मूल्य दो करोड़ रुपये में खरीदा।

IPL Nilami 2026 Live: ऑलराउंडर का सेट

  • गस एटकिंसन दो करोड़ रुपये का आधार मूल्य। फिलहाल किसी ने नहीं खरीदा।
  • रचिन रवींद्र दो करोड़ रुपये का आधार मूल्य। फिलहाल किसी ने नहीं खरीदा।
  • लियाम लिविंगस्टोन दो करोड़ रुपये का आधार मूल्य। फिलहाल किसी ने नहीं खरीदा।
  • वियान मुल्डर एक करोड़ रुपये का आधार मूल्य। फिलहाल किसी ने नहीं खरीदा।
  • वानिंदु हसरंगा दो करोड़ रुपये का आधार मूल्य। लखनऊ ने दिखाई रुचि और आधार मूल्य दो करोड़ रुपये में खरीदा।
  • वेंकटेश अय्यर दो करोड़ रुपये का आधार मूल्य। लखनऊ ने शुरुआत में रुचि दिखाई, लेकिन केकेआर और आरसीबी में वेंकटेश को लेने के लिए होड़ दिखी। आरसीबी ने वेंकटेश को सात करोड़ रुपये में खरीदा।
  • दीपक हुड्डा 75 लाख रुपये का आधार मूल्य। फिलहाल किसी ने नहीं खरीदा।

Spread the love
  • Related Posts

    आईपीएल 2026 नीलामी- बस कुछ ही देर में शुरू होगी खिलाड़ियों की नीलामी, ग्रीन-वेंकटेश पर बड़ी बोली लगने की उम्मीद

    Spread the love

    Spread the loveआईपीएल 2026 के लिए खिलाड़ियों की मिनी नीलामी आज है। कुल 77 उपलब्ध स्थानों के लिए सभी 10 फ्रेंचाइजी बोली लगाएंगी। कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स…


    Spread the love

    IPL 2026: ग्रीन, वेंकटेश और लिविंगस्टोन पर रहेंगी नजरें, 77 खिलाड़ियों के लिए 10 टीमें मैदान में.

    Spread the love

    Spread the loveआईपीएल 2026 की मंगलवार को अबू धाबी में होने वाली मिनी नीलामी में विश्व स्तरीय तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर खिलाड़ियों की सीमित उपलब्धता के कारण ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन…


    Spread the love