रानीखेत- कैंची धाम के पास से लापता हुआ मनोज, खाई में मिली स्कूटी, पुलिस ने सर्च अभियान किया तेज

Spread the love

नैनीताल से रानीखेत लौट रहा एक युवक रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया। परिजनों की ओर से पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई गई है। बृहस्पतिवार को पुलिस ने पन्याली और उसके आसपास के जंगलों में सर्च अभियान चलाया। पुलिस को उसकी स्कूटी खाई में मिली है। युवक का अभी तक पता नहीं चल सका है।

मनोज कुमार अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रानीखेत में रहता है। उसकी पत्नी केंद्रीय विद्यालय में शिक्षिका है। मंगलवार को मनोज नैनीताल से रानीखेत की ओर लौट रहा था। परिजनों के मुताबिक मनोज की कैंची धाम मंदिर के पास उसकी पत्नी से अंतिम बार फोन पर बातचीत हुई थी। इसके बाद से वह लापता है। खोजबीन के बाद जब कोई पता नहीं चला तो पत्नी ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने पन्याली क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया। पुलिस को खाई में मनोज की गिरी हुई स्कूटी मिली। पुलिस ने वन्यजीव हमले की आशंका को भी ध्यान में रखकर सर्च अभियान चलाया है। पुलिस गुमशुदगी को संदिग्ध मानते हुए हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट गई है। इधर, घर में परिजन युवक की सलामती को लेकर परेशान हैं।

 

पन्याली इलाके और आसपास के जंगलों में व्यापक खोजबीन की गई। युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया। पुलिस गुमशुदगी को संदिग्ध मानकर रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। – विमल प्रसाद, सीओ रानीखेत


Spread the love
और पढ़े  हल्द्वानी: 'शातिर' बदमाश को पुलिस ने चाकू समेत किया गिरफ्तार, 5 बार पहले भी जा चुका है जेल
  • Related Posts

    देहरादून- विनीत गुप्ता बने पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री उत्तराखंड के अध्यक्ष

    Spread the love

    Spread the loveपीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (पीएचडीसीसीआई) उत्तराखंड के नवनियुक्त अध्यक्ष विनीत कुमार गुप्ता ने कहा कि देहरादून में 19 से 23 दिसंबर तक अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले यूकाइटेक्स-2025…


    Spread the love

    टिहरी- भरसार विवि के कुलपति परविन्दर कौशल का कार्यकाल 6 महीने के लिए बढ़ाया, आदेश जारी..

    Spread the love

    Spread the love   वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली उत्तराखंड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, भरसार के वर्तमान कुलपति डा. परविन्दर कौशल का कार्यकाल छह महीने के लिए बढ़ाया गया है। राज्यपाल की ओर…


    Spread the love