मेसी को न देख पाने का दुख: टिकट की भरपाई के लिए कारपेट घर ले गया फैन, शादी छोड़ आया प्रशंसक हुआ निराश

Spread the love

लियोनल मेसी के GOAT टूर ऑफ इंडिया का कोलकाता चरण शनिवार को अव्यवस्था और हंगामे में बदल गया। एक तरफ, हजारों रुपये का टिकट लेकर आए फैंस को मेसी की झलक तक नहीं मिली, वहीं दूसरी तरफ निराशा इतनी बढ़ी कि एक फैन टिकट के दाम की भरपाई के लिए सॉल्ट लेक स्टेडियम का कारपेट कंधे पर उठाकर घर ले गया। इसी भीड़ में एक ऐसा भी प्रशंसक था, जो अपनी शादी छोड़कर मेसी को देखने आया था, लेकिन हाथ लगी केवल मायूसी।

 

कोलकाता में अफरातफरी: कुछ मिनट में खत्म हुआ कार्यक्रम
कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में मेसी के पहुंचते ही हालात बिगड़ने लगे। भारी टिकट कीमतें चुकाने वाले दर्शकों की उम्मीदें उस वक्त टूट गईं, जब मैदान पर उतरते ही मेसी 100 से ज्यादा लोगों, राजनीतिक नेताओं, वीआईपी, सुरक्षाकर्मियों से घिर गए। नतीजा यह रहा कि स्टैंड्स में बैठे फैंस को सुपरस्टार ठीक से दिख ही नहीं पाए। स्थिति बेकाबू होती देख मेसी को सिर्फ कुछ ही मिनट में मैदान से बाहर ले जाया गया। इसके बाद गुस्सा हिंसा में बदल गया। बोतलें और कुर्सियां उछाली गईं, बैनर फाड़े गए और नुकसान हुआ।
कारपेट उठा ले गया फैन, निराशा की हद
हंगामे के बीच एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक फैन स्टेडियम का कारपेट कंधे पर उठाए नजर आया। रिपोर्टर के सवाल पर उसने कहा, ‘मैंने टिकट के 10,000 रुपये दिए, लेकिन मेसी का चेहरा तक नहीं देख पाया। बस नेताओं के चेहरे दिखे। इसलिए यह कारपेट घर ले जा रहा हूं, प्रैक्टिस के लिए।’ यह बयान उस गहरी निराशा का प्रतीक बन गया, जो आयोजन की विफलता से उपजी।
शादी छोड़कर आया फैन, खाली हाथ लौटा
भीड़ में एक और कहानी दिल को छू लेने वाली थी। एक प्रशंसक ने बताया कि उसी दिन उसकी शादी थी, लेकिन वह सब कुछ छोड़कर मेसी को देखने स्टेडियम पहुंचा। पीटीआई से बातचीत में उसने कहा, ‘कोलकाता में सब जानते थे कि मेसी आ रहे हैं। मेरी शादी है, फिर भी मैं मेसी को देखने आया। इसके बावजूद मेरी उम्मीदें पूरी नहीं हुईं।’ उसने यह भी माना कि मेसी की मौजूदगी भर से खुशी होती है, लेकिन आयोजन से उसे ऐसी निराशा की उम्मीद नहीं थी।
हैदराबाद में उलटा नजारा: अनुशासन और तैयारी
कोलकाता की अराजकता के ठीक उलट, हैदराबाद में GOAT टूर का दूसरा चरण सकारात्मक रहा। बेहतर तैयारी, ठोस योजना और अनुशासन ने आयोजन को सफल बनाया। राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में लगभग भरे स्टैंड्स के बीच मेसी ने अपने कौशल की झलक दिखाई और दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। मेसी शाम 5:40 बजे शहर पहुंचे और ताज फलकनुमा पैलेस में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने उनका स्वागत किया। हरे टी-शर्ट, काले पैंट और स्पोर्ट्स शूज में मेसी जब स्टेडियम पहुंचे तो शोर से आसमान गूंज उठा।

कोलकाता बनाम हैदराबाद: सबक साफ
हैदराबाद में मेसी करीब एक घंटे तक सहज दिखे, जो कोलकाता में दिखी घबराहट और कठोर माहौल से बिल्कुल अलग था। यह तुलना साफ करती है कि भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा कितनी निर्णायक होती है। एक ही टूर के दो शहर, दो अनुभव और फैंस के लिए दो बिल्कुल अलग यादें।

Spread the love
और पढ़े  आंध्र प्रदेश बस हादसे पर राष्ट्रपति-PM मोदी ने जताया शोक,PMNRF से मुआवजे का एलान
  • Related Posts

    Messi: वानखेड़े में सचिन और मेसी की हुई मुलाकात, मास्टर ब्लास्टर ने बताया सुनहरा पल

    Spread the love

    Spread the loveअर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी के भारत दौरे का आज दूसरा दिन है। मेसी कोलकाता और हैदराबाद के बाद अपने अगले पड़ाव के लिए रविवार को मुंबई…


    Spread the love

    भीषण हादसा: टैंकर से टकराया बेकाबू ट्रेलर, फिर 6 वाहनों के उड़े परखच्चे,3 लोगों की मौके पर मौत

    Spread the love

    Spread the loveउदयपुर जिले में पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे पर रविवार को एक के बाद एक छह वाहनों की टक्कर से भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में तीन लोगों…


    Spread the love