एसआईआर..31 दिसंबर से पहले हर बूथ पर तैनात होगा BJP का बीएलए, वर्चुअल बैठक में समीक्षा

Spread the love

राज्य में चुनाव आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के शुरू होने से पहले 31 दिसंबर तक भाजपा सभी 11,733 बूथों पर अपने बूथ लेवल एजेंट(बीएलए) तैनात करेगी। इसके लिए मंगलवार को सभी बीएलए-1 के साथ वर्चुअल बैठक में समीक्षा की गई।

राजनीतिक दलों को सभी 11,733 पोलिंग बूथों पर अपने बीएलए तैनात करने हैं। भाजपा ने सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने बीएलए-1 तो तैनात कर दिए हैं लेकिन बीएलए-2 अभी पूरे तैनात नहीं किए हैं। प्रदेश में अभी तक कुल 144 बीएलए-1 नियुक्त हुए हैं, जिसमें भाजपा के 70 शामिल हैं। भाजपा ने कुल मिलाकर 2836 बीएलए तो तैनात कर दिए हैं लेकिन यह आंकड़ा अभी 11,733 से दूर है।

मंगलवार को बीएलए-1 की वर्चुअल बैठक में तय किया गया कि सभी बूथों में बीएलए-2 तैनात करने के लिए तेजी से एक्सरसाइज की जाए। तय हुआ कि जो भी बीएलए-2 के संभावित कार्यकर्ता हैं, उनकी सूची तैयार की जाएगी। निर्वाचन कार्यालय की अपेक्षा के अनुरूप उनके दस्तावेज तैयार करके बीएलए-1 तैनात किए जाएंगे। माना जा रहा है कि एसआईआर में ये बीएलए काफी अहम भूमिका निभाएंगे।

प्रवासियों के लिए भी चलेगा अभियान

एसआईआर से पहले भाजपा सभी प्रवासियों तक पहुंचेगी। उन लोगों को समझाने की कोशिश करेंगे कि वह अपना वोट अपने गांव में बनवाकर यहीं मताधिकार का प्रयोग करें। इसके लिए संगठन के स्तर पर रणनीति बनाई जा रही है। जल्द ही जिम्मेदारियां भी सौंपी जाएंगी।

हम प्रदेशभर में 31 दिसंबर तक सभी बीएलए-2 नियुक्त करके इसकी सूचना मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करा देंगे। एसआईआर के लिए संगठन का हर कार्यकर्ता पूरी गंभीरता से मतदाताओं की मदद करेगा। -कुंदन सिंह परिहार, महामंत्री संगठन, भारतीय जनता पार्टी

और पढ़े  आज सुप्रीम फैसला-  बनभूलपुरा में जवानों की फौज तैनात, 29 हेक्टेयर रेलवे जमीन और 4365 घरों की किस्मत का है सवाल

Spread the love
  • Related Posts

    HALDWANI: राशन कार्डधारकों के लिए ई-केवाईसी कराने का आज आखिरी दिन, अब तक इतने लोगों ने पूरी की यह प्रक्रिया

    Spread the love

    Spread the love   नैनीताल जिले के राशन कार्ड धारकों पर संकट मंडरा रहा है। ई-केवाईसी की अंतिम तिथि आज है लेकिन अब तक 53 फीसदी ही इस प्रक्रिया को…


    Spread the love

    नैनीताल- जिले में संचालित होंगे 7 शिशु सदन, क्रैच केंद्रों से नौकरीपेशा महिलाओं को होगी सहूलियत

    Spread the love

    Spread the loveकामकाजी महिलाओं को बच्चों की देखभाल की चिंता नहीं करनी पड़ेगी क्योंकि जिले में मिशन शक्ति समर्थ योजना के तहत सात क्रैच केंद्रों (शिशु सदन) के संचालन की…


    Spread the love