अयोध्या: मामला इश्क का- आधी रात प्रेमी के साथ इस हाल में मिली बहू, कमरे में हलचल सुन घुस गए घरवाले, दृश्य देख हो गए शर्मसार

Spread the love

योध्या से होश उड़ाने वाला मामला सामने आया है। यहां विवाहित प्रेमिका से मिलने आधी रात को उसका प्रेमी पहुंचा। घरवालों को जानकारी हो गई तो युवक बेड के अंदर छिप गया। ग्रामीणों ने चोर समझकर तलाश शुरू की तो मामला कुछ और निकला। बाद में प्रेमी और महिला ने थाने में सहमति से शादी कर ली। हैरानी की बात यह रही कि महिला के पति ने विदेश से फोन करके इस शादी की बधाई दी।

पूरा मामला पूराकलंदर थाना क्षेत्र के बभनगवा गांव का है। गांव निवासी आलीम देर रात अपनी विवाहित प्रेमिका के घर पहुंच गया। महिला का पति पहले से विदेश में रहता है। घरवालों को रात में बहू के कमरे से आवाजें सुनाई दीं। उन्हें लगा कि कोई चोर घर में घुस आया है। शोर सुनकर आसपास के लोग भी जुट गए।

 

बेड के अंदर छिपा मिला प्रेमी

ग्रामीणों ने घर की तलाशी शुरू की। जानकारी हो जाने पर महिला ने युवक को बेड के अंदर छिपा दिया। शक गहरा होने पर जब बेड खोलवाया गया तो आलीम बाहर निकला। इससे हंगामा शुरू हो गया। इसके बाद महिला के ससुर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई और पूछताछ की।

थाने में हुई बातचीत के दौरान दोनों ने लंबे समय से प्रेम संबंध होने की बात स्वीकार की। महिला के ससुर और अन्य परिवारीजन भी मौजूद थे। वहीं, फोन पर पति से बात कराई गई। पति ने मामला समझते हुए कहा कि अगर मेरी पत्नी किसी और से खुश है, तो मैं साथ हूं। इसके बाद पति की रजामंदी से थाने में ही आलीम और महिला के विवाह की रस्म पूरी कराई गई।

और पढ़े  गोली मारकर मौलाना की हत्या, पिता-पुत्र ने कनपटी पर सटाया तमंचा...पलक झपकते उड़ा दी खोपड़ी

 

थाने में करा दी गई शादी

महिला के ससुर ने भी शादी को मंजूरी दी। लिखित रूप से कहा कि किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते हैं। गांव में यह मामला चर्चा का विषय बन गया। ग्रामीणों ने भी सहमति से हुए इस विवाह पर खुशी जताई। पति ने फोन पर ही दोनों को शादी की बधाई दी।


Spread the love
  • Related Posts

    शराब की दुका- नए साल के पहले इन 4 दिनों में बदली रहेगी शराब की दुकानें बंद होने की टाइमिंग, देर रात तक होगी बिक्री

    Spread the love

    Spread the loveयूपी में नए साल के पहले शराब प्रेमियों को प्रदेश सरकार के आबकारी विभाग ने तोहफा दिया है। 2025 के अंतिम सप्ताह में चार दिन शराब की दुकानें…


    Spread the love

    घने कोहरे का कहर:- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर 20 वाहन टकराए, DME-EPE पर पांच हादसे, 5 की मौत, कई घायल

    Spread the love

    Spread the loveउत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में घने कोहरे की चादर छाई हुई है, जिसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दृश्यता बेहद कम होने के कारण यातायात बुरी…


    Spread the love