5 विधानसभा चुनाव के कल आएंगे नतीजे, सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना.

Spread the love

पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और केन्द्र शासित प्रदेश पुडुचेरी विधानसभा चुनाव की रविवार को मतगणना होगी। इसके साथ लोकसभा की चार और विधानसभा की 12 सीटों के लिए हुए उपचुनाव के मतों की गिनती भी की जाएगी। मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी।
निर्वाचन आयोग ने कोविड महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए मतगणना केंद्रों पर कोविड के कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं…
आरटीपीसीआर या रैपिड एंटिजन जांच के बिना किसी भी प्रत्याशी या एजेंट को मतगणना कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
>कोविड टीके की दोनों खुराक लेने वाले लोगों को मतगणना कक्ष में जाने की अनुमति होगी।
>मतगणना केंद्र के बाहर वोटों की गिनती के समय लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
>मतगणना केंद्र में सुरक्षित दूरी बनाए रखने की उचित व्यवस्था की गई है।
>सीलबंद इलेक्‍ट्रॉनिक वोटिंग मशीन व मतदाता पुष्टि पर्ची मशीन को भी सेनिटाइज किया जाएगा।
>कोविड के लक्षण वाले किसी भी व्यक्ति को मतगणना केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
>डाक मतपत्रों की गिनती के लिए अतिरिक्त सहायक चुनाव अधिकारियों को नियुक्त किया जाएगा।
इससे पहले निर्वाचन आयोग ने विजय जुलूसों पर ही प्रतिबंध लगा दिया है। प्रमाणपत्र प्राप्‍त करने के लिए विजयी प्रत्याशी के साथ केवल दो लोग ही जा सकते हैं।


Spread the love
और पढ़े  इंस्टाग्राम- इंस्टाग्राम ने अचानक हटाए 1.35 लाख अकाउंट,हैरान करने वाली है वजह
  • Related Posts

    “मन की बात”: PM मोदी- ‘हमारी लोकपरंपराओं में आज भी समाज को दिशा देने की ताकत’

    Spread the love

    Spread the love   प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 124वें संस्करण में देशवासियों को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, ‘मन की बात…


    Spread the love

    मन की बात- छात्रों ने ओलंपियाड में बढ़ाया भारत का मान, विज्ञान में तेजी से आगे बढ़ रहा है भारत: प्रधानमंत्री मोदी

    Spread the love

    Spread the love   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जुलाई अंक में भारत की वैज्ञानिक और अकादमिक उपलब्धियों पर प्रसन्नता जताई। उन्होंने कहा…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *