ब्रेकिंग न्यूज :

हल्द्वानी- बनभूलपुरा में 5 क्विंटल पॉलीथिन घर और दुकान से पकड़ी, 55 हजार रुपये जुर्माना किया वसूल ।

Spread the love

हल्द्वानी- बनभूलपुरा में 5 क्विंटल पॉलीथिन घर और दुकान से पकड़ी, 55 हजार रुपये जुर्माना किया वसूल ।

हल्द्वानी में सिटी मजिस्ट्रेट और नगर निगम की टीम ने सोमवार को बनभूलपुरा क्षेत्र में दो दुकानों में छापा मारा। मौके से पांच क्विंटल पॉलीथिन और सिंगल यूज प्लास्टिक मिला। नगर निगम ने दो व्यापारियों से 55 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया।

सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई बनभूलपुरा क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के साथ क्लीनिक में छापे मार रहे थे। इस दौरान इंदिरानगर क्षेत्र में एक दुकान में प्लास्टिक के ग्लास बिक रहे थे। जब दुकान में देखा तो भारी मात्रा में सिंगल यूज प्लास्टिक था। इस पर सिटी मजिस्ट्रेट वाजपेई ने नगर निगम के अधिकारियों को बुलाया। नगर निगम ने दुकान से दो पेटी प्लास्टिक के ग्लास बरामद किए। दुकान स्वामी शोबित केसरवानी से पांच हजार रुपये जुर्माना वसूल किया। दुकानदार की निशानदेही पर लाइन नंबर 17 में समीर प्लास्टिक पर छापा मारा। यहां पांच क्विंटल पॉलीथिन और सिंगल यूज प्लास्टिक घर के अंदर छिपाया था। टीम ने इसे जब्त कर लिया। साथ ही दुकान स्वामी से 50 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया। इस दौरान सफाई निरीक्षक अमोल असवाल, चतर सिंह, जेई प्राधिकरण अंकित बोरा मौजूद रहे।

आर्डर दो और कहीं भी मंगाओ पॉलीथिन
लाइन नंबर 17 में भारी मात्रा में पॉलीथिन पकड़े जाने के बाद दुकान स्वामी ने सिटी मजिस्ट्रेट को बताया कि ऑर्डर पर किच्छा और रुद्रपुर से पॉलीथिन और सिंगल यूज प्लास्टिक सामग्री मंगाई जाती है। कहा कि वह ऑर्डर मंडी और मंगलपड़ाव के कुछ बड़े व्यापारियों को देते हैं। रुद्रपुर-किच्छा से बड़ी गाड़ियों में पॉलीथिन आती है। उन्हें रिक्शे में एक-दो बैग करके सप्लाई की जाती है। पूछताछ में पता चला कि ऑर्डर का 50 प्रतिशत पैसा एडवांस में देना होता है। इसके बाद बताया जाता है कि कहां से कब माल उठाना है।

और पढ़े  बड़ी खबर- वन कर्मियों और लकड़ी तस्करो मे हुई मुठभेड़,वन रक्षक गोली लगने से घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!