ब्रेकिंग –
अयोध्या :राम मंदिर परिसर के अंदर स्थापित बैचिंग प्लांट- 3 का हुआ शुभारम्भ।
2 बैचिंग कंकरीट प्लांट पहले से ही है परिसर मे स्थापित। महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास ने किया शुभारम्भ। 1 घंटे में सघन मीटर कंक्रीट मटेरियल को तैयार करने की क्षमता रखता है बैचिंग प्लांट। 15 से 16 घंटे तक लगातार चलने की भी क्षमता। राम मंदिर निर्माण के कार्य में आएगी तेजी।