जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने 2025 में अपडेट की गई एमजी हेक्टर एसयूवी को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 14 लाख रुपये से शुरू होती है। इस बार हेक्टर में सबसे बड़ी तकनीकी अपडेट यह है कि इसका 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन अब E20 पेट्रोल पर चलने में सक्षम है। इस इंजन को मैनुअल गियरबॉक्स और सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों के साथ खरीदा जा सकता है।