2024 दिवाली:- कब रहेगी स्कूलों में दिवाली की छुट्टी?,31 अक्तूबर या 1 नवंबर… जानें क्या है ताजा अपडेट

Spread the love

 

दिवाली भारत में मनाए जाने वाले प्रमुख त्योहारों में से एक है। यह त्योहार छात्रों को लिए भी काफी उत्साह भरा रहता है, क्योंकि इस दिन छात्रों को स्कूल की छुट्टी भी मिलती है। हालांकि, इस बार दिवाली (Diwali 2024) की तारीख को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। कुछ लोगों को कहना है कि दिवाली 31 अक्तूबर को मनाई जाएगी, वहीं कुछ का कहना है कि यह 1 नवंबर को मनाई जाएगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि दिवाली पर स्कूलों की छुट्टी कब रहेगी।

 

दिवाली की तारीख को लेकर  बरकार संशय

दिवाली के समय पर अक्सर स्कूलों में लगातार कई दिन की छुट्टी होती है और इसमें धनतेरस और नरक चतुर्दशी या छोटी दिवाली भी शामिल होती है। दिवाली की तारीख को लेकर विद्वानों को ज्योतिषियों में मतभेद बरकरार है। काशी के विद्वानों का कहना है कि 31 अक्तूबर को पूरे देश में दीपोत्सव का त्योहार मनाया जाएगा। वहीं इंदौर के धार्मिक मामलों के विद्वानों ने 31 अक्तूबर के बजाय 1 अक्तूबर को दीपावली का उत्सव मनाने का फैसला किया है। विद्वानों के अलग-अलग मत से उत्सव की तारीख को लेकर चल रहा संशय और गहरा गया है।

ऐसे में दिवाली की छुट्टी को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। हालांकि, जैसा राज्य की सरकारें निर्णय लेंगी, स्कूलों में दिवाली की छुट्टी उस दिन दी जाएगी। आमतौरा पर लोगों का मानना है कि धनतेरस 29 अक्तूबर को, छोटी दिवाली 30 को और दिवाली 31 अक्तूबर को होगी और इन मौकों पर छुट्टी रहेगी। हालांकि, यूपी-बिहार सहित कई राज्य सरकारों ने सत्र शुरू होने के साथ ही स्कूलों की छुट्टियों का वार्षिक कैलेंडर जारी कर रखा है।

और पढ़े  G7 Summit: प्रधानमंत्री मोदी- जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने PM मोदी साइप्रस से कनाडा के लिए रवाना

ऐसे में संभव है कि छुट्टियां पूर्व में जारी कैलेंडर के आधार पर ही दी जाए, या फिर इसमें संशोधन भी किया जा सकता है।

Diwali Holiday In UP: यूपी में कब रहेगी स्कूलों में दिवाली की छुट्टी?

उत्तर प्रदेश की सरकार ने साल 2024 में पड़ने वाली सार्वजनिक छुट्टियों का कैलेंडर दिसंबर, 2023 में जारी किया था। जारी कैलेंडर के मुताबिक, सालभर में कुल 56 सार्वजनिक छुट्टियां निर्धारित थीं। इस कैलेंडर में दिवाली की छुट्टी 31 अक्तूबर को बताई गई है। वहीं, 02 नवंबर को गोवर्धन पूजा की भी छुट्टी रहेगी। इसके बाद, 03 नवंबर को भैयादूज की छुट्टी रहेगी।

Diwali Holiday In Uttrakhnad: उत्तराखंड में कब बंद रहेंगे स्कूल

उत्तराखंड शासन द्वारा जारी अवकाश कैलेंडर के अनुसार, राज्य में दिवाली की छुट्टी 1 नवंबर, 2024 को दी जाएगी। यदि कोई बदलाव नहीं किया गया, तो उत्तराखंड में दिवाली के उपलक्ष्य में स्कूल 1 नवंबर को बंद रहेंगे।

Diwali Holiday In MP: एमपी में दिवाली की छुट्टी

मध्य प्रदेश सरकार के शैक्षणिक अवकाश कैलेंड में भी दिवाली की छुट्टी 31 अक्तूबर दिखाई गई है। यदि राज्य सरकार द्वारा कोई बदलाव नहीं किया जाता है, तो यही मानना सही रहेगा कि प्रदेश में दिवाली की छुट्टी 31 अक्तूबर को दी जाएगी।

Spread the love
  • Related Posts

    G7 Summit: प्रधानमंत्री मोदी- जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने PM मोदी साइप्रस से कनाडा के लिए रवाना

    Spread the love

    Spread the love   दुनिया की कुछ सबसे बड़ी आर्थिक शक्तियों के नेता रविवार को कनाडा के रॉकीज में ग्रुप ऑफ सेवन शिखर सम्मेलन के लिए पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री…


    Spread the love

    यूपीआई: आज से बदल गया UPI पेमेंट का तरीका, जान लें इस्तेमाल करने से पहले..

    Spread the love

    Spread the love   अगर आप PhonePe, Google Pay या Paytm जैसे किसी भी UPI एप का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। आज से पूरे भारत…


    Spread the love

    error: Content is protected !!