दिवाली भारत में मनाए जाने वाले प्रमुख त्योहारों में से एक है। यह त्योहार छात्रों को लिए भी काफी उत्साह भरा रहता है, क्योंकि इस दिन छात्रों को स्कूल की छुट्टी भी मिलती है। हालांकि, इस बार दिवाली (Diwali 2024) की तारीख को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। कुछ लोगों को कहना है कि दिवाली 31 अक्तूबर को मनाई जाएगी, वहीं कुछ का कहना है कि यह 1 नवंबर को मनाई जाएगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि दिवाली पर स्कूलों की छुट्टी कब रहेगी।
दिवाली की तारीख को लेकर बरकार संशय
दिवाली के समय पर अक्सर स्कूलों में लगातार कई दिन की छुट्टी होती है और इसमें धनतेरस और नरक चतुर्दशी या छोटी दिवाली भी शामिल होती है। दिवाली की तारीख को लेकर विद्वानों को ज्योतिषियों में मतभेद बरकरार है। काशी के विद्वानों का कहना है कि 31 अक्तूबर को पूरे देश में दीपोत्सव का त्योहार मनाया जाएगा। वहीं इंदौर के धार्मिक मामलों के विद्वानों ने 31 अक्तूबर के बजाय 1 अक्तूबर को दीपावली का उत्सव मनाने का फैसला किया है। विद्वानों के अलग-अलग मत से उत्सव की तारीख को लेकर चल रहा संशय और गहरा गया है।
ऐसे में दिवाली की छुट्टी को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। हालांकि, जैसा राज्य की सरकारें निर्णय लेंगी, स्कूलों में दिवाली की छुट्टी उस दिन दी जाएगी। आमतौरा पर लोगों का मानना है कि धनतेरस 29 अक्तूबर को, छोटी दिवाली 30 को और दिवाली 31 अक्तूबर को होगी और इन मौकों पर छुट्टी रहेगी। हालांकि, यूपी-बिहार सहित कई राज्य सरकारों ने सत्र शुरू होने के साथ ही स्कूलों की छुट्टियों का वार्षिक कैलेंडर जारी कर रखा है।
ऐसे में संभव है कि छुट्टियां पूर्व में जारी कैलेंडर के आधार पर ही दी जाए, या फिर इसमें संशोधन भी किया जा सकता है।