2024 दिवाली:- कब रहेगी स्कूलों में दिवाली की छुट्टी?,31 अक्तूबर या 1 नवंबर… जानें क्या है ताजा अपडेट

Spread the love

 

दिवाली भारत में मनाए जाने वाले प्रमुख त्योहारों में से एक है। यह त्योहार छात्रों को लिए भी काफी उत्साह भरा रहता है, क्योंकि इस दिन छात्रों को स्कूल की छुट्टी भी मिलती है। हालांकि, इस बार दिवाली (Diwali 2024) की तारीख को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। कुछ लोगों को कहना है कि दिवाली 31 अक्तूबर को मनाई जाएगी, वहीं कुछ का कहना है कि यह 1 नवंबर को मनाई जाएगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि दिवाली पर स्कूलों की छुट्टी कब रहेगी।

 

दिवाली की तारीख को लेकर  बरकार संशय

दिवाली के समय पर अक्सर स्कूलों में लगातार कई दिन की छुट्टी होती है और इसमें धनतेरस और नरक चतुर्दशी या छोटी दिवाली भी शामिल होती है। दिवाली की तारीख को लेकर विद्वानों को ज्योतिषियों में मतभेद बरकरार है। काशी के विद्वानों का कहना है कि 31 अक्तूबर को पूरे देश में दीपोत्सव का त्योहार मनाया जाएगा। वहीं इंदौर के धार्मिक मामलों के विद्वानों ने 31 अक्तूबर के बजाय 1 अक्तूबर को दीपावली का उत्सव मनाने का फैसला किया है। विद्वानों के अलग-अलग मत से उत्सव की तारीख को लेकर चल रहा संशय और गहरा गया है।

ऐसे में दिवाली की छुट्टी को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। हालांकि, जैसा राज्य की सरकारें निर्णय लेंगी, स्कूलों में दिवाली की छुट्टी उस दिन दी जाएगी। आमतौरा पर लोगों का मानना है कि धनतेरस 29 अक्तूबर को, छोटी दिवाली 30 को और दिवाली 31 अक्तूबर को होगी और इन मौकों पर छुट्टी रहेगी। हालांकि, यूपी-बिहार सहित कई राज्य सरकारों ने सत्र शुरू होने के साथ ही स्कूलों की छुट्टियों का वार्षिक कैलेंडर जारी कर रखा है।

और पढ़े  आईएसएस से Ax4- 22 घंटे का सफर पूरा कर आज धरती पर शुभांशु की 'शुभ' वापसी, 288 बार की पृथ्वी की परिक्रमा

ऐसे में संभव है कि छुट्टियां पूर्व में जारी कैलेंडर के आधार पर ही दी जाए, या फिर इसमें संशोधन भी किया जा सकता है।

Diwali Holiday In UP: यूपी में कब रहेगी स्कूलों में दिवाली की छुट्टी?

उत्तर प्रदेश की सरकार ने साल 2024 में पड़ने वाली सार्वजनिक छुट्टियों का कैलेंडर दिसंबर, 2023 में जारी किया था। जारी कैलेंडर के मुताबिक, सालभर में कुल 56 सार्वजनिक छुट्टियां निर्धारित थीं। इस कैलेंडर में दिवाली की छुट्टी 31 अक्तूबर को बताई गई है। वहीं, 02 नवंबर को गोवर्धन पूजा की भी छुट्टी रहेगी। इसके बाद, 03 नवंबर को भैयादूज की छुट्टी रहेगी।

Diwali Holiday In Uttrakhnad: उत्तराखंड में कब बंद रहेंगे स्कूल

उत्तराखंड शासन द्वारा जारी अवकाश कैलेंडर के अनुसार, राज्य में दिवाली की छुट्टी 1 नवंबर, 2024 को दी जाएगी। यदि कोई बदलाव नहीं किया गया, तो उत्तराखंड में दिवाली के उपलक्ष्य में स्कूल 1 नवंबर को बंद रहेंगे।

Diwali Holiday In MP: एमपी में दिवाली की छुट्टी

मध्य प्रदेश सरकार के शैक्षणिक अवकाश कैलेंड में भी दिवाली की छुट्टी 31 अक्तूबर दिखाई गई है। यदि राज्य सरकार द्वारा कोई बदलाव नहीं किया जाता है, तो यही मानना सही रहेगा कि प्रदेश में दिवाली की छुट्टी 31 अक्तूबर को दी जाएगी।

Spread the love
  • Related Posts

    शुभांशु शुक्ला: शुभांशु शुक्ला का पोस्ट- ‘तेज होने के लिए कभी-कभी धीमा होना जरूरी’..

    Spread the love

    Spread the love   भारतीय अंतरिक्षयात्री शुभांशु शुक्ला ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है। इस वीडियो में शुभांशु अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर योग करते दिख रहे हैं।…


    Spread the love

    वीणा कुमारी- हिसार की रहने वाली वीणा वर्षों से बेहसारा बच्चियों और महिलाओं की कर रहीं है मदद.. जानें इनके बारे में

    Spread the love

    Spread the love   आप या हम जैसे लोगों से जब कोई दूसरी भाषा बोलने वाला व्यक्ति बात करता है या मदद मांगता है तो हम अक्सर उसकी बात को…


    Spread the love