2022 National Games -36वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन समारोह हुआ शुरू,प्रधानमंत्री मोदी पहुचें अहमदाबाद स्टेडियम में

Spread the love

भारत में 7 साल बाद राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जा रहा है। 36वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन समारोह अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू हो चुका है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अहमदाबाद के स्टेडियम में पहुंच चुके हैं। यहां वह देश के कोने-कोने से आए खिलाड़ियों को संबोधित करेंगे। गुजरात को पहली बार राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मिली है और इस बार इन खेलों के लिए किसी शहर का नाम नहीं तय किया गया है। राज्य के छह शहरों में अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। ये छह शहर अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत, वडोदरा, राजकोट और भावनगर हैं।

उद्घाटन समारोह के दौरान कई कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। इस दौरान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद छात्र गरबा करने लगे। इस कार्यक्रम में मोहित चौहान ने भी अपनी प्रस्तुतित दी और रॉकस्टार फिल्म के गाने नादान परिंदे से सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में क्या-क्या हुआ ?
गुजरात की विकास यात्रा दिखाई गई। इसमें गुजरात के विकास के बारे में बताया गया और आजादी के बाद से गुजरात के विकसित राज्य बनने का सफर दिखाया गया। इसमें बताया गया कि गुजरात को आगे बढ़ाने में प्रधानमंत्री मोदी का कितना योगदान है।
गरबा गायक पार्थ ओझा ने अपनी प्रस्तुति दी। उन्होंने मैदान में मौजूद लोगों का भरपूर मनोरंज किया। पार्थ भारतीय सिनेमा में भी काफी सक्रिय रहे हैं और कई फिल्मों में अपनी आवाज दे चुके हैं।
गुजरात के कई स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। इस दौरान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद लोग गरबा भी करने लगे।
लोकप्रिय गायक मोहित चौहान ने भी अपनी प्रस्तुति दी। उन्होंने रॉकस्टार फिल्म के गाने नादान परिंदे से सभी का मन मोह लिया।
गायक शंकर महादेवन ने भी इस कार्यक्रम में अपने गानों से स्टेडियम में मौजूद लोगों का मनोरंजन किया।
इस कार्यक्रम में बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, निशानेबाज गगन नारंग, एथलीट अंजू बॉबी, जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा और वेटटलिफ्टर मीराबाई चानू भी शामिल हुईं।

और पढ़े  अहमदाबाद विमान हादसा: वॉल स्ट्रीट जर्नल ने किया दावा- नियंत्रण प्रणाली को गलत संकेत भेजने से गिरा एअर इंडिया विमान

राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत 29 सितंबर को होगी और 12 अक्तूबर को यह प्रतियोगिता खत्म होगी। 14 दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 36 खेलों में करीब सात हजार एथलीट्स हिस्सा लेंगे। कुछ इवेंट्स की शुरुआत पहले ही हो चुकी है, वहीं कई स्पोर्टिंग इवेंट्स शुक्रवार से खेले जाएंगे। इसमें मीराबाई चानू, पीवी सिंधु और नीरज चोपड़ा सहित खेल जगत की कई बड़ी हस्तियां भी शामिल होंगी।


Spread the love
  • Related Posts

    अहमदाबाद विमान हादसा: सामने आई प्रारंभिक जांच रिपोर्ट,उड़ान के 3 सेकेंड बाद बंद हुई ईंधन आपूर्ति, 29 सेकेंड में विमान क्रैश, जांच रिपोर्ट में हुआ खुलासा

    Spread the love

    Spread the loveअहमदाबाद विमान हादसा: सामने आई प्रारंभिक जांच रिपोर्ट,उड़ान के 3 सेकेंड बाद बंद हुई ईंधन आपूर्ति, 29 सेकेंड में विमान क्रैश, जांच रिपोर्ट में हुआ खुलासा     अहमदाबाद…


    Spread the love

    अहमदाबाद विमान हादसा: वॉल स्ट्रीट जर्नल ने किया दावा- नियंत्रण प्रणाली को गलत संकेत भेजने से गिरा एअर इंडिया विमान

    Spread the love

    Spread the love     अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अहमदाबाद विमान हादसे पर अपनी रिपोर्ट में चौंकाने वाला दावा किया है। रिपोर्ट में अहमदाबाद विमान हादसे के लिए…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *