प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम की सुरक्षा में जा रहे 17 पुलिसकर्मी हुए घायल, बस से सीवान जाने के दौरान हुआ हदसा 

Spread the love

 

परा में तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिसकर्मियों की बस को टक्कर मार दी। हादसे में 17 पुलिसकर्मी घायल हो गए। इन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के कार्यक्रम की सुरक्षा में तैनात किए गए यह सभी पुलिसकर्मी डेहरी ऑन सोन से सीवान जा रहे थे। छपरा में इनकी बस को तेज रफ्तार बस ने ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में बस चालक को गंभीर रूप से घायल हो गए। उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बस चालक की पहचान छपरा के गौतम प्रसाद निवासी रमेश कुमार (35 वर्ष) के रूप में हुई है।

घायल पुलिसकर्मियों की पहचान इनके रूप में हुई
वहीं हादसे में घायल सिपाहियों की पहचान अनीता कुमारी (20), प्रमिला कुमारी (22), पूजा कुमारी (22), कंचन कुमारी (20), अयूब प्रधान (40), रंजना कुमारी (24), सोनी कुमारी (24), अमृता कुमारी (25), अर्चना कुमारी (25), सुषमा कुमारी (24), शर्मिला कुमारी (25), सुनील कुमार राय (25), अनिरुद्ध कुमार पांडे (21), दिलीप कुमार (40), सुनील कुमार सिंह (42), वकील कुमार (53) के रूप में हुई है। यह सभी चोटिल हुए हैं।


Spread the love
और पढ़े  Bihar: नाबालिग लड़की की रेलवे ट्रैक पर मिली लाश, 10 रुपये के नोट में छिपी है कहानी
error: Content is protected !!