14 साल के किशोर की धारदार हथियार से हत्या,जंगल में इस हाल में मिला शव
अयोध्या जिले के रूदौली कोतवाली क्षेत्र में 14 साल के किशोर की धारदार हथियार से हत्या का बड़ा मामला सामने आया है।जहाँ उसका शव घर से 1 किलोमीटर दूर बनमऊ जंगल में मिला है। बताया जा रहा है कि वह सोमवार सुबह 10 बजे भैंस बांधने के लिए घर से निकला था।
देर तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो घर के लोग उसे दोपहर से लेकर रात तक तलाश करते रहे। मगर, देर रात जंगल में शव मिलने के बाद लोगों में गुस्सा रहा।दरअसल बाबा बाजार थाना क्षेत्र स्थित बनमऊ के जंगल से सोमवार की रात को किशोर का लहूलुहान शव बरामद हुआ।जंगल से बालक के शव मिलने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।इस घटना की जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जायेगी।14 वर्षीय बालक सुभाष थाना बाबा बाजार के बनमऊ गांव का रहने वाला था।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।









