★ब्रैकिंग न्यूज★ उत्तराखंड/चमोली: लगातार हो रही बारिश से जन जीवंन अस्तव्यस्त।सड़के हुई ठप्प, नदी-नालों का बढा जल स्तर।

Spread the love

-बदरीनाथ नेशनल हाई वे चमोली में गुलाबकोटी और कौडिया में बंद।वाहनों की लगी लंबी कतारें।

–/अलकनंदा ,मंदाकिनी,ओर पिंडर नदी सहित छोटे-बड़े नदी-नालों का भी जलस्तर बढा।

-चमोली जनपद में लगातार हो रही है बारिश से ग्रामीण इलाकों के मोटर मार्ग भी हुऐ ठप्प।

-कर्णप्रयाग-गैरसैंण मोटर मार्ग भी सिरोली-भटोली के पास पड़ा है बंद।ग्रीष्मकालीन राजधानी भराडीसैंण का है यह मुख्य मोटर मार्ग।

—-कर्णप्रयाग-ग्वालदम-बैजनाथ-अल्मोड़ा मोटर मार्ग भी नलगांव के पास बंद।बीआरओ के कनिष्ठ अभियंता ने बताया कि पहाडी से लगातार पत्थर गिरने के कारण बारिश थमने पर ही सड़क खोलना होगा संभव।

-कई जगहों पर ग्रामीण के खेत खलिहानों में भी भारी पानी से नुकसान पहुंचने की भी आ रही सूचनाएं।


Spread the love
और पढ़े  सिंगर पवनदीप राजन: पवनदीप की सेहत में हुआ सुधार, बेटे पर प्यार लुटाती दिखीं मां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!