हल्द्वानी में कोराना की दूसरी लहर ने कोहराम मचा दिया है। संक्रमण को काबू करने के लिए प्रशासन ने भी कमर कस ली है। जिसके तहत अब ग्रामीण क्षेत्रों के कोरोना प्रभावित पांच इलाकों को माइक्रो कंटनमेंट जोन बनाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशासन ने नए कंटानमेंट जोन बनाते हुए यहां पर आवाजाही पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है। नए बनाए गए माइक्रो कंटेनमेंट जोनों में मधुलिका विहार, सुयाल छड़ा, पार्वती विहार लोहरियासाल मल्ला, पीपल पोखरा नंबर दो, किशनपुर रैक्वाल, लछमपुर तारानवाड़ शामिल हैं। इन क्षेत्रों में रह रहे अन्य लोगों की सैंपलिंग की जा रही है और उसके बाद आने वाले परिणामों के बाद ही इन क्षेत्रों में छूट प्रदान की जाएगी!
हल्द्वानी में आज फिर बने 05 नए कंटेनमेंट जोन!
