हल्द्वानी की नवीन मंडी को 2 दिन के लिए बंद रखने का फैसला लिया गया है यानी शनिवार और रविवार बरेली रोड स्थित नवीन मंडी बंद रहेगी दरअसल यहां रोजाना सुबह भारी भीड़ उमड़ती है और कुछ दिन पूर्व यहां कुछ आढ़तियों को भी संक्रमण ने अपनी चपेट ले लिया था जिसके बाद कारोबारियों के परिजन भी संक्रमित पाए गए ऐसे में व्यापारियों और आढ़तियों ने एहतियात के तौर पर मंडी बंद करने के लिए समिति को पत्र लिखा था।
जिसके बाद मंडी समिति और व्यापारियों के बीच वार्ता में इस पर सहमति बनी कि शनिवार और रविवार को मंडी बंद रखी जाएगी और इस 2 दिन के भीतर सैनिटाइजेशन का कार्य किया जाएगा और सोमवार से मंडी का कारोबार पूर्व की तरह दोबारा शुरू होगा।







