हरिद्वार :कार्तिक पूर्णिमा पर टूटा रिकॉर्ड, उमड़ा आस्था का सैलाब, सभी ने बेखौफ किया स्नान ।

Spread the love

करीब डेढ़ साल के कारोनाकाल में पहली बार हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए कोई बंदिश नहीं थी। बाहरी राज्यों के श्रद्धालुओं के लिए बंदिश नहीं होने का असर भी दिखाई दिया। ऐसा सैलाब उमड़ा कि महाकुंभ के बैसाखी पर स्नान करने वालों से ज्यादा श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा पर डुबकी लगा गए। प्रशासन का दावा है कि शुक्रवार को 14 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। यही कारण है कि धर्मनगरी में सात माह बाद फिर कुंभ जैसा नजारा देखने को मिला। 

कोरोना काल में जनवरी 2021 से शुरू हुए स्नान पर्वों के साथ ही मार्च व अप्रैल में हुए कुंभ के शाही स्नानों में कोरोना नियमों के साथ सबसे कम राम नवमी के स्नान पर्व के अवसर पर 21 अप्रैल को 82 हजार व सबसे ज्यादा 12 अप्रैल सोमवती अमावस्या को 35 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया था। इसके बाद जून माह में गंगा दशहरा पर कोविड नियमों की सख्ती के चलते दो लाख के करीब श्रद्धालुओं ने स्नान किया था। 

वहीं श्राद्ध पक्ष में सर्वपितृ एकादशी पर 1.30 लाख व पितृ विसर्जन अमावस्या पर भी डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया था। इस दौरान  बॉर्डर पर लगातार सख्ती भी बरती गई। कोरोना काल के बाद कार्तिक पूर्णिमा का स्नान ही ऐसा पहली बार हुआ है कि बिना रोक टोक के यात्रियों को जिले की सीमा में प्रवेश दिया।
वहीं, श्रद्धालुओं की ओर से बेखौफ होकर गंगा स्नान किया। न तो श्रद्धालुओं की ओर से मास्क लगाए गए और न स्वास्थ विभाग ने रैंडम जांच की गई। इससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने की आशंका भी जन्म ले रही है। जनपद में अभी भी कोरोना संक्रमण के मरीज आ रहे हैं। कभी एक तो तीन मरीज जनपद में पाए जा रहे हैं। जिससे कोरोना के केस भले ही बेहद कम हो गए हों, मगर केस मिलने का सिलसिला जारी है।
शुक्रवार को हुए कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लाखों की संख्या में श्रद्घालु गंगा स्नान के लिए पहुंचे। मगर श्रद्घालु गंगा स्नान कर पुण्य कमाने के लिए कोविड नियम भी भूल गए। श्रद्घालुओं की ओर से तो मास्क लगाए ही नहीं गए थे। प्रशासन की ओर से भी कोरोना जांच करने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। कोरोना से बचाव के लिए शारीरिक दूरी का पालन भी नहीं किया जा रहा था। न ही पुलिस की ओर से कराने का कोई प्रयास किया जा रहा है। जिससे कोरोना से निडर होकर लोग आस्था की डुबकी लगाते रहे।
इससे धर्मनगरी में कोरोना का खतरा बाहर से आने वाले श्रद्घालु बढ़ाते रहे। इससे आने वाले दिनों में कोरोना के मामले में भी उछाल देखने को मिल सकता है। जिसका खामियाजा शहर की जनता को भुगतान पड़ सकता है। कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व के दौरान कोई भी गंगाघाट ऐसा नजर नहीं आया। जहां पर श्रद्धालुओं की भीड़ न रही हो। प्रत्येक घाट पर मेले का माहौल नजर आया।

और पढ़े  देहरादून: 19 अगस्त से भराड़ीसैंण में मानसून सत्र, इस बार आपदा व पुनर्वास से जुड़े सवालों की होगी बौछार

Spread the love
  • Related Posts

    देहरादून: 19 अगस्त से भराड़ीसैंण में मानसून सत्र, इस बार आपदा व पुनर्वास से जुड़े सवालों की होगी बौछार

    Spread the love

    Spread the love   ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा में 19 अगस्त से होने वाले मानसून सत्र में आपदा व प्रभावित परिवारों के पुनर्वास से जुड़े सवालों की बौछार…


    Spread the love

    ऋषिकेश: नीलकंठ मार्ग चट्टान गिरने से 30 मी. तक बाधित, नदी में ट्रक गिरने की आंशका, 2  लोग लापता, दो घायल

    Spread the love

    Spread the love   आज बुधवार सुबह ऋषिकेश लक्ष्मण झूला के पास गरुड़ चट्टी पुल से आगे नीलकंठ मार्ग पर चट्टान गिरने से 30 मीटर लगभग पूरी तरह से बाधित…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *