वैश्विक महामारी के दृष्टिगत लॉकडाउन के कारण नैनीताल माल रोड मैं रिक्शा चलाने वाले रिक्शा चालकों के समक्ष अपने परिवारों के पालन-पोषण हेतु रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया था। रिक्शा चालकों की वर्तमान समस्याओं को देखते हुए श्री विजय मेहता थानाध्यक्ष तल्लीताल द्वारा नैनीताल शहर के जरूरतमंद रिक्शा चालको के लगभग 50 परिवारों को चिन्हित कर आज दिनांक 03 जून 2021 को उन जरूरतमंद परिवारों को *सेंट मैरी कालेज नैनीताल* के सहयोग से प्राप्त *कच्चा राशन किट* उपलब्ध कराया गया।
सेंट मैरी स्कूल नैनीताल के सहयोग से तल्लीताल थाना पुलिस द्वारा जरूरतमंद 50 रिक्शा चालकों के परिवारों को पहुंचाई गई मदद
