
सावन की तीसरी सोमवारी पर भागलपुर के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ भोलेनाथ को जलाभिषेक करने और पूजा अर्चना करने को लेकर उमड पड़ी , भागलपुर के जगदीशपुर स्थित प्रसिद्ध गोनू धाम मंदिर में अहले सुबह से ही भागलपुर सहित आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर पूजा अर्चना करते दिखे, कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार और जिला प्रशासन के द्वारा मंदिरों में भीड़ भाड़ लगाने और पूजा पर रोक है, बावजूद इसके लोगों की भारी भीड़ कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते भोलेनाथ को जलाभिषेक करते दिखे, वहीं दूसरी ओर भागलपुर शहरी क्षेत्र के कई शिवालयों में भी लोगों ने श्रद्धा पूर्वक पूजा अर्चना और जलाभिषेक किया….