
कालपी(जालौन ।
श्री महावीर आश्रम शाहजंहापुर में वर्षों से हनुमान जी महाराज की पूजा भक्ति में रमें संत चैतन्यदास जी महाराज का लम्बी उम्र के बाद १६जून बुधवार को इस संसार सागर को छोड़कर गौलोक धाम के लिए प्रस्थान हो गया था।
उस महान आत्मा को प्रभु अपनी शरण में ले इस प्रार्थना के साथ आस पास के ग्रामों के धर्मानुरागी सज्जनों ने विशाल भंडारा कराने का प्रस्ताव रखा जिस पर स्वरगीय संत के गुरू श्री श्री १००८मंहत रामकरनदास जी महाराज महामण्डलेश्वर श्री लक्ष्मी नरायन मन्दिर बडा़ स्थान कालपी धाम ने भगवत भक्तों शिष्यों और धर्मभीरू जनता से आवाहन किया कि आप सभी के तन मन धन के सहयोग से २जुलाई शुक्रवार को श्री महावीर आश्रम शाहजहांपुर (बम्बा किनारे) विशाल भण्डारा आयोजित होगा।