अयोध्या में नाबालिग लड़की से रेप की कीमत मात्र 50 हजार है.जी हां आपको ये जानकर आश्चर्य होगा पर अयोध्या कोतवाली पुलिस ने रेप के बाद समझौते के लिए अनाथ लड़की की अस्मिता की कीमत यही लगाई है।जिसको लेकर समाजसेवी अधिवक्ता श्वेताराज सिंह के प्रयासों से पीड़ित परिवार को न्याय की उम्मीद जगी है. दरसअल पूरा मामला अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 16 साल की नाबालिक लड़की का है।जहां 1 फरवरी को घर से सामान लेने बाहर निकली और कई घंटे तक नहीं आई.पीड़ित परिवार ने रानोपाली पुलिस चौकी में इस घटना की सूचना दी.एक मार्च को दोपहर में पीड़िता व अपहरण का आरोपी युवक पहुंच गए.कुछ घंटे बाद पुलिस ने लड़के को छोड़ दिया.न तो लड़की का समय से मेडिकल कराया गया न मुकदमा दर्ज हुआ. पीड़िता ने बताया कि अपहरण के बाद युवक ने उसके साथ रेप किया और धमकी दी.परिवारजनों पर पुलिस ने मामला दबाने और सुलह का दबाव बनाया। इसके लिए 50 हजार रुपए दिलाने के लिए कहा गया. यह सुनकर पीड़ित परिवार के लोग सदमे में आ गए और उन्होंने समाजसेवी श्वेताराज सिंह को घटना की पूरी जानकारी दी.उनकी ओर से मामला उठाने पर पुलिस ने हरकत में आकर शुक्रवार को नाबालिग को मेडिकल के लिए भेजा। मेडिकल के दौरान पहुंची श्वेताराज सिंह ने पीड़ित परिवार काे हर तरह की सहायता का भरोसा दिया है.
शर्मनाक : नाबालिग लड़की से रेप की कीमत मात्र 50 हजार है, जी हां ऐसा ही कुछ किया कोतवाली पुलिस ने ।
